आदिवासी समाज की मेवाड़ में जनजाति पौराणिक सामाजिक व सांस्कृतिक प्रभाव वाली गवरी के सामूहिक नृत्य आयोजन हुआ उदयपुर – फूल शंकर डामोर
उदयपुर ग्राम पंचायत काया तहसील गिर्वा में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र डामोर और सरपंच पुष्पा डामोर के नेतृत्व में मेवाड़ की आदिवासी जनजाति पौराणिक सामाजिक व सांस्कृतिक प्रभाव वाली गवरी के सामूहिक नृत्य के भव्य आयोजन पर एक साथ 6 गांवों की गवरी का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा शहर जिला अध्यक्ष आदरणीय रवींद्र जी श्रीमाली, उदयपुर ग्रामीण विधायक आदरणीय फूलसिंह जी मीणा, प्रमोद जी सामर, जिला महामंत्री गजपाल सिंह जी, उदयपुर जिला उपाध्यक्ष तख्त सिंह जी शक्तावत, जावर माता मंडल अध्यक्ष हरीश जी मीणा, पंचायत समिति गिर्वा नेता प्रतिपक्ष गुणवंत जी कोठारी, जिला महामंत्री एसटी मोर्चा सोहनलाल गमेती पंचायत समिति सदस्य अजय जी व्यास, मंडल महामंत्री अमरसिंह राजपूत, मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मी लाल जी, शांति लाल जी, विमल जी तावड़ युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेश जी मीणा, युवा मोर्चा महामंत्री विरेंद्र जी, कैलाश जी, राकेश जी, साथ ही आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में लोगो ने गवरी देखने का आनंद लिया राई बुढ़िया बंजारा चोर सिपाही नट राजा रानी के खेलों ने धूम मचाई साथ ही इस बार गवरी के खेल में सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जा रही है एक साथ 6 गावो की गवरी काया ,चाँदनी,बारापाल खरपिना लई रवा जावर के कलाकारों ने लोगो का खूब मनोरंजन किया