Padmavat Media
ताजा खबर
उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

आयोजित बूथ सम्मेलन में पहुचे सपा भावी प्रत्याशी अश्वनी कुमार

आयोजित बूथ सम्मेलन में पहुचे सपा भावी प्रत्याशी अश्वनी कुमार

समाजवादी के पछ में बनाये माहौल जीतू

माधौगंज हरदोई आज 159 बिलग्राम मल्लावां विधानसभा के गोमती लांन में विधानसभा अध्यक्ष मो० नशीम नेता के द्वारा बूथ सम्मेलन आयोजित किया गया बूथ सम्मेलन में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने सेक्टर प्रभारी व बूथ अध्यक्षों की हाजिरी लेकर बूथ कमेटी की समीक्षा की l सपा जिलाध्यक्ष ने बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ अध्यक्ष नए वोट बनवाने में तेजी से कार्य करें उन्होंने कहा कि बूथ अध्यक्ष सपा सरकार में हुए विकास कामों के प्रचार के लिए गांव घर घर दौरा करें उन्होंने कहा बूथ की मजबूती ही चुनाव में जीत का आधार है उन्होंने कहा कि सपा सरकार में अखिलेश यादव जी ने हर जिले में 100 बेड का महिला अस्पताल, जी जी आई सी इंटर कॉलेज , ट्रामा सेण्टर, किसान बाजार, किसान मंडी, कृषि महा विद्यालय की सुविधा दी साथ ही लखनऊ में सहित सभी जिलों में फोर लेन, व लखनऊ में मेट्रो,स्टेडियम , हाई कोर्ट, पुलिस मुख्यालय , 100 नम्बर पुलिस ,1090 महिला सुरक्षा, लैपटॉप, महिला पेंशन 5 लाख 43 हजार सरकारी नौकरी सहित हजारों विकास कार्य कराए थे अब जनता सपा के किए विकास कामों के आधार पर सपा की बहुमत में सरकार बनायेगी कार्यकर्ता बूथ पर कार्य करने का काम करें बूथ मजबूत होगा समाजवादी की सरकार बनेगी बीजेपी सरकार ने कोई विकास कार्य नहीं किए बीजेपी सरकार में किसान, नौजवान, महिला, व्यापारी , मजदूर सहित सभी परेशान है इसलिए 2022 के चुनाव में जनता सपा के प्रत्याशियों को जितायेगी व बीजेपी के प्रत्याशियों की जमानत जब्त करा देगी इस मौके पर 159 बिलग्राम मल्लावा विधानसभा सपा के भावी प्रत्याशी अश्वनी कुमार ने बताया है के सभी कार्यकर्ता जी जान से जुट जाएं गांव गांव गलियों गलियों में समाजवादी पार्टी का प्रचार प्रसार कर पार्टी को मजबूत कर अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करें सम्मेलन में पुर्व् जिलाध्यक्ष पम्मू यादव , सपा वरिष्ठ नेत्री मीना वर्मा , जिला उपाध्यक्ष रहमत अली मोनू , सपा नेता बृजेश वर्मा टिल्लू हरिनाम सिंह यादव ,पूर्व ब्लाक प्रमुख विवेक वर्मा, सुशांत पाल सपा नेता ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलराम पाल ,हरिनाम सिंह यादव ,जिल महा सचिव अमित सिंह नीतू , रमेश यादव जिला पंचायत सदस्य बिहारी लाल यादव कुलदीप सिंह महेंद्र अनिल मोहम्मद फुरकान मोहम्मद रईस मोहम्मद शांत पांडे आलम अश्वनी कुमार पटेल पार्टी बूथ व सेक्टर प्रभारी मौजूद रहे

Related posts

Sri Lanka Crisis: राष्ट्रपति राजपक्षे को भारत ने की भगाने में मदद? सरकार ने दिया ये जवाब 

Padmavat Media

चांदमल जैन एण्ड सन्स, बांसवाड़ा की तरफ से समस्त देशवासियों को धनतेरस व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

Padmavat Media

बीटीपी विधायक राजकुमार रोत्त व पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा खेरवाड़ा सामाजिक कार्यकर्ता राकेश मसार के श्रदांजलि कार्यक्रम में भाग लिया

Padmavat Media
error: Content is protected !!