उदयपुर के सराडा की ग्राम पंचायत निम्बोदा में हुआ प्रशासन गाँवो के संग एवं महंगाई राहत शिविर का आयोजन।
सरसिया (उदयपुर),संवाददाता सुरेश कुमार मीणा
सराडा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत निम्बोदा में आज प्रशासन गांव के संग एवं महंगाई राहत शिविर का आयोजन पूर्व सलूंबर विधायक,सराड़ा प्रधान बसंती देवी मीणा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।जिसमें इंदिरा गांधी गैस सब्सिडी योजना,मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना,2000 यूनिट बिजली फ्री योजना,अन्नपूर्णा फूड पैकिंग व निशुल्क गेहूं कार्ड, मुख्यमंत्री रोजगार गारंटी,सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना कार्ड,कामधेनु बीमा योजना,चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना,चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के गारंटी कार्ड शिविर में वितरण किए गए एवं अन्य योजनाओं में लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया,शिविर में अध्यक्षता स्थानीय सरपंच ललिता देवी मीणा ने की,विशिष्ट अतिथि में विकास अधिकारी दयाचंद यादव,तहसीलदार कृति भारद्वाज,जि.प.स.केशव लाल कटारा,शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्याम लाल मीणा,उपसरपंच नावेद मिर्ज़ा,युवा कांग्रेस पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरीश सोनी,ख़रबर बी सरपंच जीवत राम मीणा,समाज सेवी बालुराम मीणा,मीडिया प्रकोष्ठ चंदू खराडी,पूर्व सरपंच प्रभुलाल मीणा,देवीलाल मीणा,पूंजालाल पटेल,कालूलाल कलाल,गणपत मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण,विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण एवं ग्राम वासी गण उपस्थित थे।