Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़देशनई दिल्लीराजस्थानराज्यविदेश

उदयपुर के हितेंद्र के शव को भारत लाने के मामले में 15 दिसंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई

Reported By : Padmavat Media
Published : December 13, 2021 1:08 PM IST

उदयपुर के हितेंद्र के शव को भारत लाने के मामले में 15 दिसंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई

17 जुलाई, 2021 को रूस में उदयपुर के हितेंद्र गरासिया का निधन हो गया था. तब से उसके परिजन शव भारत लाने के लिए तमाम कोशिशें कर चुके हैं, लेकिन सफलता नहीं मिली. अब 15 दिसंबर को इस मामले (Hitendra Garasiya Case) में हाईकोर्ट सुनवाई करेगा.

उदयपुर. जिले के गोडवा गांव के हितेंद्र गरासिया का निधन करीब साढ़े चार माह पहले रूस में हो गया था. परिवार उसके शव को भारत लाकर अंतिम संस्कार करना चाहता है, लेकिन हरसंभव प्रयास के बावजूद उनकी पुकार नहीं सुनी जा रही. अब 15 दिसंबर को राजस्थान हाईकोर्ट में इस मामले पर सुनवाई होगी. इसमें भारत सरकार के एडीशनल सॉलीसीटर जनरल आरपी रस्तोगी पूरे विषय को रखेंगे.

अब परिवार को बेसब्री से 15 दिसंबर का इंतजार है. क्योंकि परिवार शव को भारत लाकर अंतिम संस्कार हिंदू परंपरा से करवाने की मांग कर रहा है. इससे पहले की सुनवाई में न्यायालय ने कहा था कि 17 जुलाई, 2021 को रूस में मृत्यु के बाद अभी तक हितेंद्र का शवन भारत नहीं लाया जा सका है.

न्यायालय ने कहा सुदूर ग्रामीण अंचल के रहने वाले आदिवासी परिवार के असहाय याचिकाकर्ताओं ने 4 माह पहले रूस में मृत अपने परिजन हितेंद्र के अंतिम संस्कार करवाने की गुहार लगायी है.

उच्च न्यायालय ने इस मामले पर अपने निर्णय में कहा कि मृतक के पत्नी व बच्चों को इसके लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है लेकिन अभी तक प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई है. हालांकि इससे पहले परिजनों ने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और भारतीय दूतावास को भी पूरे मामले से अवगत कराया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. आखिरकार परिवार को जंतर-मंतर पर धरने पर बैठना पड़ा. इस दौरान रूस के राष्ट्रपति भारत के दौरे पर आए. ऐसे में आनन-फानन में रूसी दूतावास में परिवार जनों से मुलाकात की और जल्द ही कार्रवाई करने की बात कही थी.

Related posts

सरकारी स्कूल की मामूली बरसात में गिरी छत

Padmavat Media

योग जीवन में अतिआवश्यक है- जागसा 

Padmavat Media

अवैध 1 करोड़ का ,24 क्विंटल 39 किलो 300 ग्राम अफीम डोडा चूरा व ट्रक को किया जब्त, एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Padmavat Media
error: Content is protected !!