Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

उदयपुर में भव्य मेकअप सेमिनार का किया आयोजन,200 से अधिक बूटीशन ने भाग लिया

उदयपुर में भव्य मेकअप सेमिनार का किया आयोजन,200 से अधिक बूटीशन ने भाग लिया

उदयपुर।उदयपुर में पहली बार एक ली ग्रांट होटल मे भव्य मेकअप सेमिनार का आयोजन किया गया।जानकारी देते हुए ऑर्गेनाइजर सपना सोनी ने बताया कि सेमिनार में 200 से अधिक बूटीशन ने भाग लिया।जिसमें गुजरात से नैना वोरिचा ने मेकअप की टिप्स और मेकअप की कूद टेक्निक को समझाया और झुंझुनू राजस्थान से सुनीता मेकअप आर्टिस्ट ने मेकअप सेमिनार किया।साथ ही रेडिक्स ब्यूटी द्वारा ब्राइडल मेकअप का प्रतियोगिता रखी गई।जिसमें जासी से गुजरात से एवं उदयपुर से प्रतियोगियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।अशोक पालीवाल, नंदा भाटिया ने शिरकत की।इस प्रतियोगिता में आदिती मेघावत प्रथम विनर रही अथवा मेघा पहाड़ द्वितीय विजेता रही।जानकारी देते हुए रेडिक्स ब्यूटी के डायरेक्टर विक्की शर्मा ने बताया की जिसमें कार्वी ऑर्गेनिक प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा यूज करें इनकी स्टोर रही सेमिनार में डिस्ट्रीब्यूटर अकील मंसूरी,आनंद जैन एवं सपना सोनी का पूरा मैनेजमेंट का सहयोग रहा।राकेश जैन द्वारा सभी अतिथियों को गिफ्ट हैंपर दिए गए। वेडिंग मना देवेंद्र नितिन जोइमा के द्वारा फोटोग्राफी किया गया।नटराज हेयर सैलून से जगदीश सेन,भार्गवी ब्यूटी पार्लर से कोमल चनानी,जया पालीवाल,कोमल दवे,राकेश जैन आदि का विशेष सहयोग रहा।मीडिया पार्टनर में न्यूज 21 उदयपुर के सीईओ नितेश पटेल का सहयोग।

Related posts

एक्टर हर्ष बेनीवाल और ऋत्विक सहोरे का जिंदगी बदल देने वाले एडवेंचर से लेकर एडल्टहुड में मिलने वाले सबक तक

Padmavat Media

स्वीप प्रकोष्ठ लोकसभा आम चुनाव-2024

विद्या भवन एलुमिनी समारोह, सत्रह साल बाद मिलकर हुए खुश और भावुक

error: Content is protected !!