Padmavat Media
ताजा खबर
कर्नाटकटॉप न्यूज़राज्य

उपशाखा बेगलौर में किया हमीर सिंह का भव्य स्वागत । 

Reported By : Padmavat Media
Published : October 2, 2022 1:21 AM IST

उपशाखा बेगलौर में किया हमीर सिंह का भव्य स्वागत । 

 

बेंगलुरु।श्री कल्लाजी विकास संस्थान जयसमंद उपशाखा बेंगलुरु में मेवल छप्पन क्षेत्र के राजपूत समाज ने हमीर सिंह देमणोत बस्सी का भव्य स्वागत किया गया।दलपत सिंह वली हारण ने बताया की हमीर सिंह बस्सी को राजपूत समाज के युवाओं ने बेगलुरु में निवास स्थान पर पहुंच कर फूलमाला तथा मेवाड़ी साफा पहनाकर स्वागत किया। प्रवासियों ने यह स्वागत अपने मेवल छप्पन की धरा से बेगलुरु में व्यापार वाणिज्य के साथ आजीविका पाने हेतु हम्मीर सिंह एक ऐसे पहले व्यक्ति है जिन्होंने अपने युवाओं को वहा लेजाकर व्यवसाय शुरू करवाया। इसी उत्साह के साथ समाज से भवर सिंह वसु, दलपत सिंह, गरवर सिंह, अनोप सिंह, भेरू सिंह, गुलाब सिंह, तख्त सिंह, केशर सिंह, कुबेर सिंह, भवर सिंह, ओनाड सिंह, नाथू सिंह, प्रेम सिंह, वगत सिंह, लक्ष्मण सिंह, फतह सिंह, छत्तर सिंह, भवानी सिंह, प्रेम सिंह, मनोहर सिंह, करण सिंह, भूपेंद्र सिंह, खुमान सिंह, गोपाल सिंह, सोहन सिंह, दुर्जन सिंह, महेंद्र सिंह, प्रेम सिंह सल्लाडा, हिम्मत सिंह, नवल सिंह, हमेर सिंह, नाथू सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related posts

ईश्वर सेवा का सबसे बेहतरीन उपाय है समाजसेवा, जितना हो सके लोगों के दुखों को समाज सेवा कर के दूर करती है – सोनू अग्रवाल

Padmavat Media

क्षत्रिय युवक संघ द्वारा हीरक जयंती समारोह जयपुर में खेरवाड़ा से सैकड़ों क्षत्रिय लेंगे हिस्सा

डूंगरपुर जिला के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र की घटना नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना मैं इकलौता बेटा की मृत्यु ट्रक चालक देवीलाल मीणा

Padmavat Media
error: Content is protected !!