Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

कृष्णा कल्याण संस्थान उदयपुर के द्वारा बच्चों को मिला स्टेशनरी रा.प्रा.वि. फत्ताखेड़ी- सुरेश कुमार मीणा

कृष्णा कल्याण संस्थान उदयपुर के द्वारा बच्चों को मिला स्टेशनरी सरसिया- सुरेश कुमार मीणा

उदयपुर जिले के सराडा तहसील के गांव सरसिया मे राजकीय प्राथमिक विद्यालय फत्ताखेड़ी मे  कृष्णा कल्याण संस्थान के संस्थापिका श्रीमती माया बहन मुख्य अतिथि,श्री विरेन्द्र जी , श्री सोहन जी चोधरी, श्री मनोज जी चौधरी विशिष्ट अतिथि के द्वारा सभी बालक बालिकाओं को बेग, पेन, पेंसिल काॅपी, बाॅक्स, स्टेशनरी दिया गया एवं कृष्णा कल्याण संस्थान के सराडा ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश कुमार मीणा उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता , व विद्यालय के स्टाफ अध्यापिका सुगन मीणा, डिंपल मीणा ,मनीषा मीणा, नीलम वैष्णव,आदि मौजूद रहे, डिंपल मीणा ,सुगन मीणा ने कृष्णा कल्याण संस्थान के सभी सदस्यों को विद्यालय परिवार की ओर से माल्यार्पण व उपरणे द्वारा स्वागत भी किया गया वह विद्यालय के स्टाफ का कहना है कि ऐसे ही संस्थान से हमारे बच्चों को सामग्री भविष्य के लिए मिलती रहे

Related posts

साणेनहल्ली में मिली 900 साल पुरानी बसदि

विश्वास् स्वरूपम लोकर्पण को लेकर असीम उत्साह, अभी से नगर में दीपावली सा माहौल

Padmavat Media

मेहंदी लगाकर दिया मतदान का संदेश

error: Content is protected !!