खेड़ी की सोनिया मेघवाल ने 12 वीं कला वर्ग में 87.20 प्रतिशत बनाएं।
उदयपुर । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा 12 वी कला वर्ग का परिणाम सोमवार दोपहर 12.30 बजे किया जारी। उदयपुर जिले के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हिरण मंगरी सेक्टर 11 उदयपुर। ग्राम पंचायत दांतीसर का मुख्य गांव खेड़ी की सोनिया मेघवाल ने 87.20% अंक हासिल करके अपनी सफलता क्रेडिट अपने पिता प्रकाश मेघवाल माता लीलादेवी को समर्पित किया सोनिया का कहना है कि मेरी पढ़ाई पर मुझे गर्व है आगे पढ़ाई करके जल्द ही मेरे लक्ष्य को प्राप्त करूंगी।
खेड़ी की सोनिया मेघवाल ने 12 वीं कला वर्ग में 87.20 प्रतिशत बनाएं।
Published : June 7, 2022 12:52 PM IST
Updated : June 7, 2022 12:56 PM IST