Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेरवाड़ा दूध डेयरी पर चोरी का खुलासा चोरी का अभियुक्त गिरफ्तार

Reported By : Padmavat Media
Edited By : Padmavat Media
Published : July 3, 2021 2:03 AM IST
Updated : May 27, 2022 9:43 AM IST

खेरवाड़ा दूध डेयरी पर चोरी का खुलासा चोरी का अभियुक्त गिरफ्तार

खेरवाड़ा स्थित जय माहेश्वरी दूध डेयरी खेरवाड़ा में 29 जून रात्रि को हुई तकरीबन 50 हजार की चोरी करने वाले अभियुक्त को खेरवाड़ा थाना प्रभारी श्याम सिंह ने उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक राजीव पचार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला केशरियाजी वर्ता अधिकारी विक्रम सिंह के द्वारा अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत मुख्य सूचना के आधार पर प्राथी की दुकान के पूर्व में काम करने वाले हार्दिक उर्फ काऊवा पिता तुलसीराम मीणा निवासी धनियाला घाटी कारछा कला को डिटेन कर गहनता से पूछताछ करने पर स्वयं द्वारा रात्रि को जय माहेश्वरी दूध डेयरी पर रात्रि को नकदी चुराना कबूल किया , ओर अभियुक्त से 29 जून को की गई चोरी का माल सिक्को से भरा बैग भी बरामद किया , थाना प्रभारी चारण ने बताया कि अभियुक्त से पूर्व में कि गई चोरी के बारे में भी गहनता से पूछताछ जारी है , उक्त चोरी की रिपोर्ट प्राथी प्रभुलाल पिता हकरा पटेल निवासी झूथरी ने खेरवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28 जून को में मेरी दूध डेयरी को हर रोज की तरह बंद करके चला गया था ओर हर रोज की तरह दूध का व्यापार होने से 29 को 2:30 बजे दुकान पहुंचा दुकान का आगे का शटर खोल कर अंदर प्रवेश किया तो पीछे का दरवाजा खुला हुआ मिला और सामान बिखरा हुआ मिला दुकान के आगे के काउंटर में रखे 20 हजार रूपए नकद रखे थे वह भी गायब मिले ओर अंदर ऑफिस वाले कमरे के काउंटर में रखे तकरीबन 30 हजार रूपए भी गायब मिले , उक्त अज्ञात चोर मेरी दुकान से तकरीबन 50 हजार रूपए चोरी कर अपने साथ ले गया है ।

Related posts

उदयपुर में निशुल्क मेडिकल शिविर 17 मार्च को

Padmavat Media

एडवोकेट ललीता खराड़ी, कनबई मण्डल अध्यक्ष: भाजपा महिला मोर्चा, अपर जिला सेंशन न्यायालय खेरवाड़ा की तरफ से समस्त देशवासियों को धनतेरस व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

Padmavat Media

लबाना समाज के कर्मचारियों कि संभागीय स्तरीय बैठक संपन्न

error: Content is protected !!