Padmavat Media
ताजा खबर
गुजरातटॉप न्यूज़देशबिजनेसराजनीतिराज्यलाइफ & साइंस

गुजरात ड्रोन महोत्सव

Reported By : Padmavat Media
Published : November 27, 2021 8:39 PM IST
Updated : November 27, 2021 8:50 PM IST

अहमदाबाद / जितेंद्रकुमार संत: गुजरात ड्रोन फेस्टिवल के अवसर पर पहली बार गुजरात में मनाया गया जब गुजरात और गुजरात की विभिन्न ड्रोन कंपनियों द्वारा ड्रोन के विभिन्न अनुप्रयोगों का प्रदर्शन किया गया। निर्माण में अग्रणी बनाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया | इसके साथ ही सुंधिया जिला पंचायत महिला सदस्य प्रो. माननीय मुख्यमंत्री की उपस्थिति में भविष्याबेन प्रदीपभाई पटेल के आशीर्वाद से ड्रोन उड़ान प्रशिक्षण के लिए प्राइम यूएवी प्रायोजन। जिसमें दोनों बेटियों को प्राइम यूएवी द्वारा ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह कार्यक्रम आगामी वाइब्रेंट गुजरात और डिफेंस एक्सपो के मद्देनजर आयोजित किया गया था। धोलेरा के पास गुजरात स्टेट ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग हब और एयरो हब बनने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर भी है। तो इसी विजन के साथ गुजरात को आगे ले जाने के लिए गुजरात ड्रोन फेस्टिवल का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों, छात्रों, स्टार्ट-अप्स, किसानों, शोधकर्ताओं और सरकारी अधिकारियों और संस्थानों सहित 1000 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्रभाई पटेल साहब उपस्थित थे। साथ ही श्री अंबर दुबे (नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) के सचिव), एयर मार्शल आरके धीर (सलाहकार – ए एंड डी, इवेंट डायरेक्टर – श्री प्रदीप पटेल (सीईओ प्राइम यूएवी) और पूर्व जिला अध्यक्ष केसुभाई पटेल (सुंधिया) जैसे दिग्गजों के साथ-साथ दिग्गज। विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने गुजरात राज्य में इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए श्री प्रदीप पटेल (CEO Prime UAV) को इस कार्यक्रम का निदेशक नियुक्त किया है। धोलेरा इंडस्ट्रियल सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड (DICDL) गुजरात ड्रोन फेस्टिवल में मुख्य प्रायोजक के रूप में, अदानी डिफेंस और एयरोस्पेस प्रायोजक के रूप में और ब्लू-रे एविएशन सह-प्रायोजक के रूप में शामिल हुआ है। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रदीप पटेल की देखरेख में किया गया।छात्रों, स्टार्ट-अप और विभिन्न ड्रोन निर्माण कंपनियों द्वारा विभिन्न प्रकार की ड्रोन तकनीक और उसके अनुप्रयोगों का प्रदर्शन किया गया। साथ ही मेहसाणा के एसपी। डॉ। पार्थराज सिंह गोहिल ने सुरक्षा विभाग में ड्रोन के इस्तेमाल पर चर्चा की।

Related posts

केंद्रीय मंत्री शेखावत, नागौर सभापति बोथरा सहित अन्यों ने किए जैनाचार्य के दर्शन

Padmavat Media

हैरी पॉटर फेम डेनियल रेडक्लिफ के घर गूंजेंगी किलकारी, बेबी बंप के साथ दिखीं गर्लफ्रेंड एरिन

Padmavat Media
error: Content is protected !!