चातुर्मास की शुरुआत हो रही है, ४ महीना सम्पूर्ण धर्म ध्यान करने का अनमोल अवसर आया है । आप को पवन जैन पदमावत का जय जिनेंद्र।
हमारा भव और परभव दोनो सुधारने हमारे संतो चातुर्मास करने पधारे है । ख़ुद के आत्मा के कल्याण के साथ साथ हमारे आत्मा का कल्याण करने वाले संतो की जितनी भी सेवा करो इतनी कम है । गत कई समय से विश्व कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी से गुज़र रहा है । भयंकर पापों का उदय नाश करने का समय है चातुर्मास । ख़ूब ख़ूब धर्म ध्यान करो, विश्व शांति के लिये अनमोल भावनाओं के साथ किया हुआ पुण्य के कार्यों से ज़रूर संकटो का नाश होगा । ये चातुर्मास हम सभी के ज़िंदगी में नई रोशनी लाये, हम सब एक चीज़ तो जीवन में उतारे की क्या ले के आये थे और क्या लेके जाएँगे ? फिर ग़लत कार्य क्यू करे ? जो करता है उनको रोके । हमारा जीवन भी अनमोल बनाये और सवी जीव करु शासन रशी की अनमोल भावना के साथ हम आगे बढ़े । ये चातुर्मास के पहले यदी मेरे से कोई गलती हो गयीं तो क्षमा करे और आगे से ऐसा कोई कार्य मेरे से ना हो जिस से किसी का भी दिल दुखे । आओ हम सब मिलकर हमारा जीवन एक अनमोल जीवन बनाये और ये चातुर्मास एक सफल जीवन हम सभी का बने ये ही उच्च भावनाओं के साथ ।
सादर:
पवन जैन पदमावत,
संस्थापक और चेयरमैन: पदमावत मीडिया न्यूज़ चैनल,
मुंबई सचिव: भारतीय पत्रकार संघ,
ब्यूरो हेड: दैनिक मेवाड़ मिरर समाचार पत्र,
ब्यूरो हेड: एसपीएन रिपोर्ट न्यूज़ चैनल,
सदस्य: राजस्थान पुलिस मित्र,
ब्यूरो हेड: महावीरा टीवी,
मीडिया प्रभारी उदयपुर संभाग: बजरंग सेना मेवाड़,
ब्यूरो हेड: साप्ताहिक फाईट अगेंस्ट क्रिमिनल समाचार पत्र,
राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मीडिया सेल: एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी.