जयकारों के साथ प्रतिष्ठित प्रतिमाएं जिनमंदिर में की विराजमान, विश्व शांति महायज्ञ में दी आहुतियां
देवपुरा में मुनि अमित सागर महाराज के सानिध्य मे चल रहे श्री आदिनाथ जिन बिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का शुक्रवार को मोक्ष कल्याणक एवं प्रतिष्ठित प्रतिमाओं को जिन मंदिर में विराजमान करने के साथ समापन हुआ। प्रतिष्ठाचार्य धर्मचन्द शास्त्री के निर्देशन में निर्वाण कल्याणक पूजन हुई ।पूजन पश्चात श्रावको ने निर्वाणलाडू चढ़ाया। प्रवक्ता अनिल स्वर्णकार ने बताया कि प्रतिष्ठा महोत्सव के सभी पात्रों इंद्र इंद्राणीयो ने विश्व शांति महायज्ञ में विभिन्न मंत्रोचार के साथ आहुतिया दी । मुनि अमित सागर महाराज ने आयोजक समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं उपस्थित जन समुदाय को आशीर्वचन प्रदान किया ।
डोम पांडाल अयोध्या नगरी से प्रतिष्ठित प्रतिमाओं को रथ व बग्गी में विराजमान कर बैंड बाजों की भक्तिमय स्वर लहरियों के साथ गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंचने पर भगवान की प्रतिमा विमल कुमार रमेश कुमार और मनीष कुमार चिबोडिया परिवार ने और नूतन नवग्रह जिनालय पर कलश विमल कुमार रमेश कुमार चिबोडिया ने चढ़ाया साथ ही पुण्यार्जक परिवारों द्वारा प्रतिष्ठित प्रतिमाओं को वेदिका पर विराजमान किया गया । शाम को मुनि अमित सागर महाराज का देवपुरा से सलूंबर की ओर विहार हुआ। मुनि संघ का शुक्रवार को रात्रि विश्राम अमरपुरा और शनिवार को आहारचर्या पीलादर मे होगी।