Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

जिले के नवनियुक्त जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु ने कार्यभार किया ग्रहण

जिले के नवनियुक्त जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु ने कार्यभार किया ग्रहण

पदभार संभालने के बाद जिला कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट परिसर का किया निरीक्षण

केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करना रहेगी प्राथमिकता : जिला कलेक्टर

सलूंबर। राज्य सरकार द्वारा जिले के लिए नियुक्त किए गए जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जसमीत सिंह संधु ने शुक्रवार को सुबह जिला कलेक्ट्रेट में विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। श्री संधु जिले के दूसरे जिला कलेक्टर है तथा पहली बार कलेक्टर के रूप में नियुक्त हुए है। इस दौरान जिला कलेक्टर संधु का अधिकारियों एवं कलेक्ट्रेट कर्मचारियों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु ने कलेक्ट्रेट की विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों से रूबरू हुए। इस अवसर पर जिला कलेक्टर संधु ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओ का प्रचार–प्रसार कर योजनाओं से वंचित नागरिको को लाभान्वित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान, एसडीएम सुरेन्द्र बी पाटीदार, तहसीलदार श्री डॉ मयूर शर्मा एवं कलेक्टर के निजी सचिव अभिमन्यु सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। ज्ञात रहे कि इससे पूर्व संधु संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेन्सी, राजस्थान जयपुर में कार्यरत थे जिनका स्थानांतरण कर सलूंबर जिला कलेक्टर लगाया गया है। इसके पश्चात उन्होने क्लेक्ट्रट परिसर में ध्वजारोहण किया।

Related posts

मलंग बीट्स का इन्स्ट्रूमेंट प्लेयर्स का ऑडिशन 12 जनवरी को

खेरवाड़ा में आचार संहिता लगते ही एक्शन में प्रशासन, नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग

Padmavat Media

सुरक्षित मातृत्व, सर्वाइकल कैंसर, बांझपन और रजोनिवृत्ति विषयों पर पुस्तिकाओ का विमोचन

error: Content is protected !!