Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़धर्म-संसार

जीवन में सुख धन से नहीं, मन से मिलता है – साध्वी डॉ.बिंदुप्रभा

Reported By : Padmavat Media
Published : August 3, 2021 2:25 PM IST

जीवन में सुख धन से नहीं, मन से मिलता है – साध्वी डॉ.बिंदुप्रभा

नागौर । जयमल जैन पौषधशाला में श्वेतांबर स्थानकवासी जयमल जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में प्रवचन सभा को संबोधित करते हुए साध्वी डॉ.बिंदुप्रभा ने कहा कि मन की भूमिका जब सदभावों से मैत्री, प्रमोद, करुणा एवं मध्यस्थ भावनाओं से धर्म के योग्य बन जाती है तो उसमें व्रत, त्याग, नियम आदि के बीज बड़ी सरलता व शीघ्रता से अंकुरित हो सकते हैं। जीवन में व्यवस्था, उत्तरदायित्व एवं आनन्द होना चाहिए। न्यायपूर्वक आजीविका करना गृहस्थ का प्रथम धर्म है। गृहस्थ जीवन के लिए अर्थ और काम आवश्यक है परन्तु दोनों पर न्याय और नीति का नियंत्रण रहना चाहिए। नहीं तो आज के इस अर्थ प्रधान युग में लोग मानते हैं कि अर्थ के बिना सब व्यर्थ है। किन्तु धर्म से अनुबंधित अर्थ और काम जीवन विकास में सहायक बनते हैं। साध्वी ने कहा कि धन के बिना यदि धर्म नहीं टिक सकता तो धर्म के बिना धन भी नहीं टिक सकता। नीतिपूर्वक अर्जित धन ही मनुष्य के आध्यात्मिक विकास में सहायक हो सकता है। बेईमानी से दूसरों का हक मारकर रिश्वत या चोर – बाजारी से, दूसरों को धोखा देकर या उनकी मजबूरी का अनुचित लाभ उठाकर धन कमाना पाप है, अधर्म का मूल है। ऐसा धन थोड़ी देर तो भले ही सुख देता है, पर बाद में दारुण दुःख देकर चला जाता है। अनीति का धन अपने साथ अनेक विपत्तियां लाता है। इसलिए अन्याय, अनीति से दूर रहना चाहिए। जीवन में सुख धन से नहीं, मन से मिलता है। मन में समता, नीति है तो निर्भयता रहेगी। निर्भयता शांति दिलाती है जिससे जीवन सुखी हो जाता है।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत
मंच का संचालन संजय पींचा ने किया। मंगलवार को प्रवचन में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर मुदित पींचा, धनराज सुराणा, दीक्षा चौरड़िया एवं कंचनदेवी मोदी ने दिए। प्रवचन की प्रभावना एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को ज्ञानचंद, ओमप्रकाश, पन्नालाल माली परिवार द्वारा पुरस्कृत किया गया। आगंतुकों के भोजन का लाभ मालचंद, प्रीतम ललवानी परिवार ने लिया। दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक महाचमत्कारिक जयमल जाप का अनुष्ठान किया गया। इस मौके पर बिरजादेवी ललवानी, सरोजदेवी पींचा, संतोषदेवी चौरड़िया, रेखा सुराणा सहित अन्य श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित रहें।

Related posts

पुष्टि मार्ग की प्रधान पीठ नाथद्वारा मन्दिर में पुरषोत्म माह के चलते गो, तिलकायत पूत्र युवराज विशाल बावा साहब नाथद्वारा पधारे।

Padmavat Media

एसपी अजय कुमार की बड़ी कार्यवाही,पाली एसओ को छोड़कर 1 उपनिरीक्षक समेत 14 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाज़िर

Padmavat Media

खुद में बचपन बचाए रखना ही कला है, जीवन है – प्रिन्स सिंह पटेल

Padmavat Media
error: Content is protected !!