पर्यटकों को जून के महीने में सर्दियों का एहसास हो रहा है. मनाली का पर्यटन कारोबार कोविड के कारण पूरी तरह से प्रभावित हो गया था. ऐसे में अब मनाली में पर्यटकों का हुजूम उमड़ रहा है.
कोविड के कम होते मामलों के बाद अब एक बार फिर पर्यटकों ने मैदानी क्षेत्रों से पहाड़ों का रुख करना आरम्भ कर दिया है, जिससे अब एक बार फिर हिमाचल प्रदेश के सभी पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार होने लगे हैं.
जून के महीने में मैदानी क्षेत्रों में बढती गर्मी से राहत पाने के लिए अब पर्यटक कुल्लू मनाली के विभिन्न पर्यटन स्थलों में पंहुच रहे हैं और यंहा पर आकर कुछ पल सुकून के पल बिता रहे हैं. मनाली घूमने आ रहे पर्यटकों के लिए इन दिनों मनाली किसी जन्नत से कम नही है.
मनाली पंहुचने पर पर्यटकों को जून के महीने में भी बर्फ के दीदार हो रहे है. फिर व चाहे रोहतांग पास हो या बारलाचला पास. दोनों जगह पर ही पर्यटकों को बर्फ के दीदार हों रहे हैं. लखनऊ से मनाली घूमने आए पर्यटक नवनीत ने कहा कि उन्हें यंहा पर आकर काफी अच्छा लग रहा है. उन्होनें कहा कोविड के कारण वह अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे थें और अब जैसे ही कोविड के मामले कम होने आरम्भ हुए है तो वह भी मनाली घूमने के लिए आ गए हैं.
पर्यटकों ने कहा कि यहां आकर उन्हें काफी अच्छा महसूस हो रहा है. मैदानी क्षेत्रों में अब मॉनसून भी आरम्भ हो गया है लेकिन मनाली का मौसम इन दिनों भी काफी अच्छा है.
वहीं मनाली में पर्यटन कारोबार से जुडे लोगों का कहना है कि मनाली में अब पर्यटक की संख्या में इजाफा होने लगा है. उनका कहना है कि जो पर्यटक इन दिनों मनाली पंहुच रहा है. उन्हें रोहतांग दर्रा सहित बारलाचला पास में बर्फ के दीदार हो रहे हैं.
इन दोनों दर्रों पर पर्यटकों को जून के महीने में सर्दियों का एहसास हो रहा है. उन्होंने कहा कि मनाली का पर्यटन कारेाबार कोविड के कारण पूरी तरह से प्रभावित हो गया था. ऐसे में अब जब प्रदेश सरकार के द्वारा सभी बंदिशों को हटाया दिया गया उसके बाद मनाली में पर्यटकों का हुजूम उमड़ रहा है. जिससे एक बार फिर अब मनाली में पर्यटन कारोबार को पंख लगने लगे हैं.