उदयपुर, 21 जुलाई । जैन आचार्य परम पूज्य श्री कामकुमारनंदी मुनिराज की निर्मम हत्या के विरोध में हत्यारे पर त्वरित कानूनी कार्रवाई एवं समस्त संत समाज को सुरक्षा प्रदान करने ओर हत्यारे को फांसी देने की मांग को लेकर जन आक्रोश रैली निकाली गई। और गोवर्धन विलास उदयपुर में अपने प्रतिष्ठान बंद रखे , जैसा की विदित है कि कर्नाटक राज्य के बेलगांव जिले में चिकोड़ी तालुक के हीरा खेड़ी गांव में नंदी पर्वत पर स्थित जैन तीर्थ पर विराजमान जैन आचार्य परम पूज्य 108 कामकुमारनंदी मुनिराज की दिनांक 6 जुलाई 2023 को निर्मम हत्या कर हत्यारों द्वारा मुनिराज के शरीर के टुकड़े कर शरीर को छिन्न-भिन्न कर बोरवेल में डाल दिए गए थे, उक्त घटना से संपूर्ण भारत एवं विश्व के जैन समाज सहित सर्व समाज में दुःख रोष व्याप्त है , इसी को लेकर उदयपुर गोवर्धनविलास सकल जैन समाज ने शांति प्रिय तरीके से बंद रखा तथा रैली निकाल कर उदयपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञापन में बताया गया की परम पूज्य आचार्य कामकुमारनन्दी मुनिराज की हत्या की सी.बी .आई .द्वारा जांच करवा कर साजिश का पूरा खुलासा जल्द से जल्द किया जाए , निर्मम हत्या का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर आरोपियों को जल्द से जल्द और सख्त से सख्त सजा सुनाई जाए और हत्यारे को फांसी की सजा दी जाए , महावीर युवा परिषद् सेक्टर 14 के संरक्षक जीतेन्द्र झाजनावत , अध्यक्ष हितेश मुंडलिया , कल्पेश मुंडलिया , राहुल देवड़ा , मनीष मुंडलिया , कमलेश मुंडफोडा , यशवंत कोठारी , महावीर देवड़ा , लोकेश जोलावत , सहित पूरी कार्यकारिणी उपस्थित रही
जैन मुनि की हत्या को लेकर सेक्टर 14 जैन समाज में आक्रोश, रैली निकाल सौंपा ज्ञापन
Published : July 21, 2023 1:42 PM IST