दुनिया के पहले ग्रामीण ओलंपिक खेल राजस्थान में जो राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता सरसिया में उद्घाटन किया गया
रिपोर्ट सुरेश कुमार कटारा
उदयपुर सराडा तहसील के ग्राम पंचायत सरसिया में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया जो माननीय मुख्य अतिथि ललित कुमार मीणा वर्तमान सरपंच , ब्लॉक स्तर पर उपखंड अधिकारी PEO. केशव लाल जी चौबीसा, अध्यक्षता रामलाल मीणा ,गणेश लाल उप सरपंच के नेतृत्व में प्रतियोगिता प्रारंभ किया गया खेल के क्षेत्र में राजस्थान एक अनूठा रिकॉर्ड बनाने जा रहा है कोई सा भी खेल आसान नहीं होता निरंतर अभ्यास से ही सफलता मिलती है अनुशासन सबसे ज्यादा जरूरी है राजकीय माध्यमिक विद्यालय सरसियाA से राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुंडला से मैच हुआ जो बालकों की टीम सरसियाA ने प्राथमिक विद्यालय को 8 पॉइंट से हराया । दूसरी टीम बालिका की कबड्डी टीम माध्यमिक विद्यालय 1 पॉइंट से विजेता रही टेनिस, क्रिकेट, खो-खो , की टीम ने भी भाग लिया जो दूसरे दिन मैच खेला जाएगा मंच संचालन भंवर लाल जी कटारा , व स्टाफ भगवती जी लाल कटारा, मावा राम जी कटारा , राजेंद्र जी , संजय जी, कबड्डी एंपायर p.t.i गजेंद्र जी, त्रिविक्रम मोड़ जी ,रूपलाल मीणा व सभी विद्यालय के स्टाफ व ग्रामीण देवजी, कैलाश जी, शांति लाल जी, पत्रकार सुरेश कटारा,थावरा जी लिंबजी,आदि मौजूद रहे