Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नगारची समाज विकास उदयपुर राजसमंद की कार्यकारिणी बनाई गई

नगारची समाज विकास उदयपुर राजसमंद की कार्यकारिणी बनाई गई

उदयपुर: नगारची समाज की बैठक करधर बावजी मंदिर बडा भाणुजा में दिनांक 2 दिसम्बर को रात्रि में आयोजित की गई जिसमें समाजजन उपस्थित रहे । समाज विकास समाज की एकता हेतु सर्वसहमति है नई कार्यकारिणी घोषित की गई। जिसमे संरक्षक श्री हीरा लाल जी पासुन, श्री पन्ना लाल जी काडों का गुडा, श्री भंवर लाल जी सायरा, श्री लोगर जी मदार, श्री किशन जी मोरचा, श्री गोर्धन जी गामड़ी, श्री वरदी चंद जी टाटोल व अध्यक्ष पद हेतु सर्वसहमति से समाजसेवी अशोक कुमार नगारची झालो का कलवाना सायरा को मनोनीत किया गया। उपाध्यक्ष श्री लाल चंद जी गावगुडा, श्री बंशी लाल जी चिपाला, कोषाध्यक्ष श्री मांगीलाल जी बारा, सचिव श्री रतनलाल जी समिचा, सह सचिव श्री प्रकाश जी मोरचा, संगठन मंत्री श्री रोशन लाल मदार, अनुशासन मंत्री श्री शांतिलाल मचिंद, संचालन मंत्री श्री इंदर लाल कूंचोली को मनोनीत किया गया । बैठक गणेश जी लाल रोयडा, प्रकाशजी मोरचा, लक्ष्मण जी मोरचा, मांगीलाल जी मंचिद, श्याम लाल, मदन लाल जी मदार, किशन लाल रोयडा, कमलेश सांघठ, व नवयुवक मंडल अध्यक्ष श्री डालचंद गावगुडा की आदि समाजजन की मोजुदगी रही । नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया गया । नव निर्वाचित अध्यक्ष अशोक कुमार नगारची ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए । समाज द्वारा मिली जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाने का संकल्प लिया । और सबका साथ समाज का विकाश पे चलने का आह्वान किया ।प्रत्येक गांव से है व्यक्ति को जोड़ने का कार्य शुरू किया गया है जिससे समाज में आपसी तालमेल और भाईचारा कायम रहे और समाज का चहुंमुखी विकास किया जा सके।

Related posts

दांतीसर में चार गौवंश लंपी स्कीन से संक्रमित , दो गौवंश की मौत।

Padmavat Media

विभाग में विवादों के बीच लंबी छुट्टी पर जलदाय मुखिया, उठ रहे ये बड़े सवाल

श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा द्वारा एक साथ दो कार्यक्षेत्र शिक्षा एवं श्रमण वैय्यावृत के अंतर्गत “ग्लोबल निर्मल छात्रवृत्ति योजना” और “श्रमण उपकरण व्यवस्था”, “श्रमण आरोग्य योजना” का भव्य शुभारंभ हुआ। 

Padmavat Media
error: Content is protected !!