Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइमटॉप न्यूज़देशमहाराष्ट्रराज्य

परमबीर सिंह के वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया-मुंबई पुलिस से जान का खतरा है, इसीलिए वो छुपे हुए हैं

परमबीर सिंह के वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया-मुंबई पुलिस से जान का खतरा है, इसीलिए वो छुपे हुए हैं

मुंबई : सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को परमबीर सिंह के वकील ने यह जानकारी दी है कि मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह देश से भागे नहीं हैं, वो पुलिस से छुप रहे हैं क्योंकि उन्हें अपनी जान का खतरा है. परमबीर सिंह के वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि परमबीर सिंह भारत में ही हैं और मुंबई पुलिस से जान का खतरा होने की वजह से वह सामने नहीं आ रहे हैं. वकील ने कोर्ट को बताया कि परमबीर 48 घंटे के भीतर किसी भी CBI अधिकारी या कोर्ट के सामने पेश होने को तैयार हैं.

बता दें कि शीर्ष न्यायालय ने परमबीर सिंह की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगाते हुए मामले की अगली सुनवाई 6 दिसंबर के लिए तय की है. सुप्रीम कोर्ट ने परमबीर सिंह की गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान की और उसे जांच में शामिल होने का निर्देश दिया है. परम बीर सिंह के वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि सिंह छिप रहा है क्योंकि उसे मुंबई पुलिस से अपनी जान का खतरा है।परम बीर सिंह (मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त) देश में बहुत हैं और वे फरार नहीं हैं – उनके वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया.

वकील पुनीत बाली ने कोर्ट को बताया कि परमबीर सिंह से उनकी बात हुई है. हालांकि, वकील की दलील पर कोर्ट ने हैरानी जताई कि पूर्व पुलिस कमिश्नर ऐसा कर रहे हैं. बता दें कि परमबीर सिंह के खिलाफ 6 एफआईआर दर्ज हैं और इन सभी मामलों में फिलहाल कोर्ट ने परमबीर सिंह की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है.

बता दें कि मुंबई पुलिस कमिश्नर पद से हटाए जाने के बाद परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख पर कई आरोप लगाए थे. परमबीर सिंह ने कहा था कि देशमुख ने उनसे मुंबई के रेस्तरां और दुकानों से हर महीने 100 करोड़ रुपये की उगाही किए जाने का आदेश दिया था. पुलिस ने बताया कि उन्हें तलाशा जा रहा है, लेकिन उनका पता नहीं चल पा रहा है.

Related posts

भारी बारिश और तूफान में अहसाय जानवरों की सेवा

Padmavat Media

पदमावत मीडिया ख़बर का हुआ असर, वितरक ने स्कूल पोषाहार कोम्बो किट की कम सामग्री पुनः लौटाई खेरवाड़ा उपखंड के पहाड़ा स्कूल का था मामला

Padmavat Media

बाल श्रम रोकथाम हेतु पेंसिल पोर्टल पर जागरूकता के संबंध में पोस्टर का विमोचन

Padmavat Media
error: Content is protected !!