Padmavat Media
ताजा खबर
उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

पूर्व चेयरमैन सईदअहमद अंसारी के आकस्मिक निधन से ग़मगीन हुआ बिलग्राम

Reported By : Padmavat Media
Edited By : Padmavat Media
Published : September 26, 2021 6:06 PM IST
Updated : September 28, 2021 1:13 AM IST

पूर्व चेयरमैन सईदअहमद अंसारी के आकस्मिक निधन से ग़मगीन हुआ बिलग्राम

बिलग्राम (हरदोई) : नपाप के पूर्व चेयरमैन सईद अहमद अंसारी का निधन हुआ।बड़ी संख्या में लोग गमगीन परिवार को ढाढस बंधाने पहुंच रहे हैं।
मालुम हो नगर की पालिका परिषद में दो बार के चेयरमैन रहे सईद अहमद अंसारी के परिजनों ने बताया कि स्व0 अंसारी को रविवार को उन्हें हार्ट अटैक पड़ा।जिसके कारण अचानक उनकी मौत हो गई।
जैसे ही उनके निधन की सूचना नगर वासियों को मिली ।पूरा नगर ग़मगीन नजर आया।जिसका सबसे बड़ा कारण उनके कार्यकाल में हर वर्ग व मजहब में एक समान विकास कार्य के साथ ही हर छोटी बड़ी खुशी में उनका शरीक होने बताया जाता है।उनके कार्यकाल की यह विशेषता रही कि पालिका प्रशासन के अध्यक्ष होने पर भी हर कर्मचारी को एक समान व्यवहार से देखा।इस दौरान उनके कार्यकाल में कई विकास कार्य कराए गए।पालिका में उनकी ईमानदारी की कई मिसालें सुनने को मिलती हैं।वह हर श्रेणी के कर्मचारियों के साथ ही समाज़ में में बेहद लोकप्रिय थे।जैसे ही पालिका के मौजूदा स्टॉफ को पूर्व अध्यक्ष सईद अहमद अंसारी के निधन की सूचना मिली पालिका परिषद के कार्यालय में भी मायूसी दौड़ गई।वहीं पूर्व पालिकाध्यक्ष के आकस्मिक निधन से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
*पूर्व नगर पालिका चेयरमैन का आकस्मिक निधन हुआ*
बिलग्राम नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन सईद अहमद अंसारी का दिल का दौरा पड़ने से 26 सितम्बर को निधन हो गया पूर्व चेयरमैन के निधन की सूचना पर उनके समर्थकों में मातम सा छा गया और पूर्व चेयरमैन के अंतिम दर्शन करने वालों का तांता लगा रहा । सईद अहमद अंसारी 1995 से 2006 तक लगातार दो बार चेयरमैन बने रहे 2007 से 2012 तक सईद अहमद अंसारी की पत्नी अनीस आरा चेयरमैन बनी रही लगातार तीन बार बिलग्राम के चेयरमैन बना रहना ही बताता है कि बिलग्राम जनता का जुड़ाव सईद अहमद अंसारी से कितना रहा है।

Related posts

काफिला रोक किसानों से संवाद करने खेत में पहुंचे जनता सेना सरंक्षक, किसान बोले धीर है, गंभीर है, यही तो ‘रणधीर’ है……..

जैन संत डॉ.पदमचंद्र महाराज के जन्मदिवस पर सैनी परिवार द्वारा जरूरतमंदों को भोजन वितरित

Padmavat Media

दिशा मामले में केंद्रीय मंत्री राणे, उनके बेटे से पुलिस ने पूछताछ की : नौ घंटे बाद बाहर निकले

Padmavat Media
error: Content is protected !!