Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजनीतिराजस्थान

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे लसाड़िया आकर करेंगी अपने भाई की मूर्ति का अनावरण

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे लसाड़िया आकर करेंगी अपने भाई की मूर्ति का अनावरण

पाणुन्द। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार को लसाड़िया आकर अपने भाई की मूर्ति का अनावरण करेंगी। राजे का सोमवार को लसाड़िया दौरा संभावित है। जिसमें वह लसाड़िया पहुंचकर धरियावद दिवंगत विधायक गौतम लाल मीणा की मूर्ति का अनावरण करेंगे।

दिवंगत विधायक के पुत्र व पूर्व प्रदेश मंत्री कन्हैया लाल मीणा ने बताया की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी पहुचेंगे। दिवंगत विधायक की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में धरियावद विधानसभा क्षेत्र के साथ ही वल्लभनगर, सलुंबर, उदयपुर सहित कई जगहों से लोग पहुचेंगे। जिसको लेकर टीम के.एल. मीणा निमन्त्रण पत्रिका देने में लगी हुई है। सभा से पूर्व उदयपुर उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, लसाड़िया नेता प्रतिपक्ष फतह सिहं झाला, मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह झाला, एईएन राजकुमार आदि ने सभा स्थल और हेलीपैड का निरीक्षण किया।

Related posts

वन्य जीव सप्ताह पर विशेष मीडिया की वन्यजीव संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका

Padmavat Media

कांवड़ यात्रियों को पुलिस मित्रों नें पानी वितरण किया गया । 

Padmavat Media

स्वर लहरी ने गुरुवर के साथ मनाई गुरुपूर्णिमा, सावन संगीत में सीखी तिलक कामोद राग

Padmavat Media
error: Content is protected !!