Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजनीति

पूर्व सलूंबर विधायक एवं सराडा प्रधान श्रीमती बसंती देवी मीणा के नेतृत्व में सराडा मे भव्य विरोध प्रदर्शन किया गया

पूर्व सलूंबर विधायक एवं सराडा प्रधान श्रीमती बसंती देवी मीणा के नेतृत्व में सराडा मे भव्य विरोध प्रदर्शन किया गया
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी व पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी को केंद्र सरकार द्वारा ईडी एवं अन्य एजेंसीयों का सहारा लेकर परेशान किया

किए जाने व लोकतांत्रिक तरीके से विरोध नही करने दिए जाने, केंद्र सरकार के दमनकारी रवैये एवं युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ के लिए लाई जा रही अग्निपथ योजना के विरुद्ध ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सराडा द्वारा आज पूर्व सलूंबर विधायक एवं सराडा प्रधान श्रीमती बसंती देवी मीणा के नेतृत्व में भव्य विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसके तहत ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय सराडा से सभी शामिल होकर रैली के साथ नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय सराडा पहुंचे जहां भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार डूंगर लाल प्रजापत को ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर जयसमंद प्रधान गंगा राम मीणा, कार्यकारी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गणेश लाल चौधरी, वरिष्ठ नेता बहादुर सिंह पड़तालिया,जग्गा राम पटेल, पूर्व उप प्रधान कचरुलाल कुम्हार, जयसमंद सरपंच संघ अध्यक्ष किशन लाल मीणा,जि०प०स० सदस्य केशव लाल कटारा, मंगली देवी मीणा, पूर्व नठारा सरपंच फुल शंकर मीणा,यूथ अध्यक्ष हरीश सोनी, सराडा उप सरपंच नावेद मिर्जा, पं०स०स० विष्णु प्रसाद मीणा, ब्लॉक सचिव नाथूलाल पटेल,केशर सिंह राठौड़, सेवादल अध्यक्ष सुभाष चौबीसा, एससी प्रकोष्ठ अध्यक्ष शिव राम मेघवाल,पं०स०स० लालू राम मीणा, राधा मीणा,गंगाराम मीणा,नागेंद्र कटारा,सरपंच पन्नालाल मीणा, ललित मीणा,देवजी मीणा,पूर्व सरपंच लालू राम मीणा,देवी लाल कटारा,प्रेम चंद पटेल,वकील सुनील मीणा,कांतिलाल पटेल,भीमराज जैन,सोहन टेलर, मो०बशीर,कालूलाल सालवी,पेमालाल पटेल, जगा राम,अजीज गदनिया,पारस कटारा,अमर सिंह ,राम लाल,हरीश भाई,रफीक मो०,गणपत मीणा, लक्ष्मण पंड्या, यशवंत पटेल,अमरजी पटेल,चंदू खराड़ी, मोहन पटेल, नारायण पटेल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

योग हमारे जीवन का अनिवार्य हिस्सा है – डॉ. कविता राजपुरोहित 

Padmavat Media

पुलिस थाना सराडा के अनिल कुमार बिश्नोई, पुलिस निरीक्षक ने पदमावत मीडिया न्यूज़ चैनल का प्रतीक चिन्ह का भव्य शुभारंभ किया।

Padmavat Media

1975 में आज का दिन भारतीय लोकतंत्र के लिए काला दिन था – सोहन सिंह भायल

Padmavat Media
error: Content is protected !!