- श्रम मंत्री सुखराम विश्नोई ने किया पेंशनर भवन का उद्घाटन
- सिवाना – कस्बे में शुक्रवार को राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा सिवाना के पेंशनर समाज भवन का उद्घाटन राज्य श्रम मंत्री सुखराम विश्नोई, सिवाना प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित, पुर्व विधायक गोपाराम मेघवाल, विधयक प्रत्याक्षी पंकज प्रताप सिंह, उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान, पेंशनर समाज सरक्षक पुर्व जिला शिक्षा अधिकारी जीवराज वर्मा, अध्यक्ष मदनपुरी गोस्वामी, सचिव लाल सिंह राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष नवाब खां, डॉ सुरेश सोमानी, डॉ शिवदत्त बोडा, तहसीलदार गणपत सिंह जोधा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। श्रम मंत्री सुखराम विश्नोई ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें पुण्यार्थ के कार्य करने चाहिए, पेंशनरों को जीवन किस प्रकार जीना चाहिए यह भी बताया। उपशाखा अध्यक्ष मदन पुरी गोस्वामी ने कार्यालय के उद्देश्य बताते हुए कहा कि इस कार्यालय से पेंशन संबंधी,मेडिकल संबंधी, समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर भवरसिंह भायल, व ईस्माइल खान का साफा व माला द्वारा श्रम मंत्री के हाथों अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर पेशनर समाज के हुकमाराम सोलंकी पूर्व प्राचार्य, भंवर सिंह राजपुरोहित, चंपालाल बामणिया, मूल खां, केशाराम बामणिया, पूनमाराम, खंगाराराम, रूपाराम देवासी, विशनसिंह राजपुरोहित, हेमंत कुमार सोनी, मांगीलाल मेघवाल, राणाराम मेघवाल, माधुराम संत, अंबालाल गर्ग, खिमराज शर्मा, वालाराम, पुखराज ओझा, गुमानसिंह पुर्व शारीरिक शिक्षक सहित पेंशनर उपस्थित रहे।
Padmavat Media
Padmavat Media's Daily Digital News paper, Web News Portal, Web News Channel It is a Hindi news media covering latest news in national, politics, state, crime, web series, jokes poetry story, entertainment, business, technology and many other categories.