Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़मनोरंजन

पोर्नोग्राफी केस: गहना वशिष्ठ समेत 3 लोगों को क्राइम ब्रांच ने भेजा समन, होगी पूछताछ

पोर्नोग्राफी केस: गहना वशिष्ठ समेत 3 लोगों को क्राइम ब्रांच ने भेजा समन, होगी पूछताछ

मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल, अश्लील फिल्म बनाने और इसे रिलीज करने के केस में तीन लोगों ने पूछताछ करेगी. इसमें गहना वश‍िष्ठ का नाम भी शामिल है.

पोर्नोग्राफी केस में मॉडल और एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ लगातार राज कुंद्रा के सपोर्ट में अपना पक्ष रख रही हैं. श‍िल्पा शेट्टी से पूछताछ के बाद अब क्राइम ब्रांच ने इस केस में तीन और लोगों को समन भेजा है. मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल, अश्लील फिल्म बनाने और इसे रिलीज करने के केस में तीन लोगों ने पूछताछ करेगी. इसमें गहना वश‍िष्ठ का नाम भी शामिल है. पूछताछ के इन तीनों को आज तलब किया गया है.

एएनआई के मुताबिक, समन किए गए तीनों लोगों को आज (25 जुलाई) दोपहर 12 बजे से पहले क्राइम ब्रांच के सामने पेश होना है. गहना वश‍िष्ठ (Gehana Vasisths) शुरू से ही इस मामले में राज कुंद्रा (Raj Kundra) और श‍िल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को सपोर्ट करती आ रही हैं. उनका कहना है कि राज कुंद्रा की वीडियोज पोर्न नहीं बल्कि इरोटिक हैं.

गहना वशिष्ठ उर्फ ​​वंदना तिवारी का नाम इस मामले पर पहले भी सामने आ चुका है. फरवरी 2021 में पोर्नोग्राफी मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. करीब चार महीने तक उन्होंने जेल में बिताए, इसके बाद अभी वह जमानत पर बाहर हैं.

गहना को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने छानबीन में पाया था कि वह करीब 87 पॉर्न फिल्मों में काम कर चुकी है, जिन्हें ऐप और कई अन्य वेबसाइट्स पर अपलोड किया गया था. हालांकि गहना का दावा है कि ये सभी फिल्में पॉर्न की कैटेगरी में नहीं आती हैं ये इरोटिक फिल्में हैं.

मुंबई पुलिस ने फरवरी में एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में गहना के खिलाफ शिकायत दर्ज भी हुई थी, जिसमें उन्हें कथित तौर पर एक्टर्स को अश्लील फिल्म के लिए न्यूड सीन शूट करने के लिए मजबूर करने के मामले में आरोपी बनाया गया था.

पोर्नोग्राफी केस में पुलिस ने एक बार फिर से मुंबई के अंधेरी में स्थित राज कुंद्रा के वियान और जेएल स्ट्रीम ऑफिस में छापेमारी की. इस दौरान दीवार में छिपी हुई एक ‘खुफिया अलमारी’ पुलिस के हत्थे लगी है. क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक, अलमारी से कई फाइलें बरामद की गई हैं, जिसमें वित्तीय आदान-प्रदान से संबंधित और क्रिप्टो करेंसी से जुड़ी अहम जानकारियां हैं.

Related posts

ગુજરાતની ભાતીગળ સંસ્કૃતિ દર્શાવતું મયુર ચૌહાણનું નવું ગીત “હાલોને મારા ગામડે”

Padmavat Media

ताइवान की युवती की आपबीती: वो रोज गुड मॉर्निंग कहता था, फिर आए दिन ऐसा भरोसा देकर बनाता था संबंध

Padmavat Media

डूंगरपुर पुलिस ने गुजरात और राजस्थान में सक्रिय किया मुखबिर तंत्र, तो हो गया चोरी का खुलासा

Padmavat Media
error: Content is protected !!