Padmavat Media
ताजा खबर
उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

प्राथमिक विद्यालय कोइलरा में कपड़े सुखते मिले

Reported By : Padmavat Media
Edited By : Padmavat Media
Published : July 29, 2021 5:57 PM IST
Updated : July 29, 2021 6:03 PM IST

खंड शिक्षा अधिकारी हकीम खान ने कहा की ऐसे विद्यालय और संबंधित अध्यापकों पर कार्यवाही की जायगी

बिलग्राम/हरदोई। बिलग्राम में खंड शिक्षा अधिकारी हकीम खान ने कई स्कूलों निरिक्षण किया निरिक्षण के दौरान स्कूलों कई खामियाँ पाई गई।सूत्रों के अनुसार निरीक्षण के दौरान जूनियर विद्यालय करहेका चौगवां के प्रधानाध्यापक कभी-कभी स्कूल आते हैं ।विद्यालय अनुदेशक के सहारे चलता है। खंड शिक्षा अधिकारी हकीम खान के निरीक्षण के बाद भी अध्यापक नहीं पहुंचे विद्यालय।प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय ना तो समय पर खुलता ना समय पर बंद होते हैं विद्यालय और बच्चों के साथ खिलवाड़ हो रहा है शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले विद्यालयों में तो मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं। और अध्यापक बच्चों को पढ़ना ही नहीं चाहते हैं।बस स्कूल समय में सिर्फ मोबइल चलाते रहते हैं। मतलब यह है कि अध्यापकों को पढ़ाना नहीं है।यह तो मजबूरी वश कभी-कभार विद्यालय पहुंच जाते हैं और हस्ताक्षर बनाकर चले जाते हैं। कोइलरा ग्राम के प्राथमिक विद्यालय को ग्रामीणों ने अपना घर बना लिया है स्कूल में लगे हैंड पाइप पर नहाना और वही अपने जानवरों को नहलाना पानी पिलाना, कपड़े धो कर सुखा ना इन लोगों सरकारी स्कूलों अपनी जागीर मान ली है। ऐसे मामले संज्ञान में आते ही खंड शिक्षा अधिकारी ने कड़ी कार्यवाही आश्वासन दिया है

Related posts

अवैध 3 किलो 500 ग्राम गांजा परिवहन करते एक अभियुक्त को पहाड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Padmavat Media

स्वास्थ्य विभाग के विशेष शिविरों में आज 274 लोगो को मिले दिव्यांगता प्रमाणपत्र

धर्मान्तरित व्यक्तियो को अनुसूचित जनजाति की सूची से बाहर करें – मीणा

error: Content is protected !!