18
बच्चों का जीवन खेलकूद का चिल्ड्रन फांउडेशन कार्यकर्ता
नागौर/मेड़तासिटी। राजस्थान महिला कल्याण मंडल चाचियावास अजमेर के तत्चिल्ड्रन फांउडेशनवावधान में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फांउडेशन एक्सेस टू जस्टिस के तहत की आज बुधवार को बच्चों से कार्यकर्ता माडू ग्वाला ने रूबरू होकर बच्चों से सवाद करते हुए कहा कि बच्चों को पढाई करनी चाहिए व खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों की भागीदारी होनी चाहिए राजस्थान महिला कल्याण मंडल चाचियावास अजमेर के तत्वावधान में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फांउडेशन एक्सेस टू जस्टिस के तहत कार्यकर्ता बुधवार को ग्राम पंचायत गवारड़ी के धोलरेराव खुर्द में बच्चों से मुलाकात करते हुए कहा कि, बच्चों को पढाई एवं खेलकूद प्रतियोगिता सहित के बारे में बच्चों से सवाद जाना, इस मौके पर, कार्यकर्ता संजय ने जानकारी देते हुए, बताया कि, बच्चों का भविष्य खेलने व पढाई का होना चाहिए।