Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भामाशाह जयंती पर पूजन एवं पुष्पांजलि

Reported By : Padmavat Media
Published : June 28, 2021 5:28 PM IST

भामाशाह जयंती पर पूजन एवं पुष्पांजलि

उदयपुर: बजरंग सेना मेवाड़ द्वारा प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप के अभिन्न भामाशाह की आज 474 वी जयंती पर हाथी पोल स्थित भामाशाह की प्रतिमा पर संगठन की ओर से पूजा एवं पुष्पांजलि कर याद किया गया, इस अवसर पर बजरंग सेना मेवाड़ के प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि हम लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए आज प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप के अभिन्न भामाशाह जिन्होंने संकटकालीन स्थिति में रुपए एवं अशरफिया महाराणा प्रताप को भेट कर दान वीरता का परिचय दिया, यही नहीं भामाशाह को महाराणा प्रताप सेना कि सेना में प्रधानमंत्री का दायित्व रहते हुए हल्दीघाटी के युद्ध में हरावल दस्ते के प्रमुख का नेतृत्व करते हुए हुए दिवेर युद्ध में महती भूमिका निभाई, आज इस अवसर पर हम उनको याद करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्य को अपने जीवन में उतारे, कार्यक्रम में संभागीय अध्यक्ष सुनील कालरा, संभागीय महामंत्री एडवोकेट उदय सिंह देवड़ा, महेंद्र सिंह चौहान, मिलन केंद्र संयोजक पूर्णा शंकर नागदा, उपाध्यक्ष मधु पालीवाल, कविता राजपूत, महानगर मंत्री वीणा राजगुरु, सुरेश टहलरामानी, पंडित रणछोड़ जोशी, एडवोकेट सत्यनारायण मेनारिया, गुड्डी मेघवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related posts

मेवल क्षेत्र में पैंथर के आतंक का अंत, बकरे के शिकार में खुद हुआ शिकार!

Padmavat Media

पवन जैन पदमावत को “जिम्मेदार नागरिक अवार्ड” से नवाज़ा गया हैं।

Padmavat Media

श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर का आयोजन

Padmavat Media
error: Content is protected !!