Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा सराडा ने किया ऐलान कॉलेज की सीट बढ़ाओ नहीं तो करेंगे बड़ा आंदोलन

भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा सराडा ने किया ऐलान कॉलेज की सीट बढ़ाओ नहीं तो करेंगे बड़ा आंदोलन।

उदयपुर जिले के सराडा तहसील में आज दिनांक 8 अगस्त 2022 को राजकीय महाविद्यालय सराडा कॉलेज के छात्र छात्राओं की एडमिशन नही होने ओर कई समस्याओं को लेकर भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा यूनिट सराडा व आदिवासी परिवार के सदस्यों के द्वारा एस डी एम को दिया ज्ञापन और आदिवासी इलाके के छात्र-छात्राएं 12वीं के बाद में अपनी पढ़ाई नियंत्रण करने के लिए सराडा कॉलेज में एडमिशन लेने आते हैं तब वहां सीटें फुल होने की बहाना बता कर के उन छात्र-छात्राओं की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जाता है इसीलिए प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने कहा कि 200 से बढाकर कुल 500 सीटें किए जाए अगर प्रशासन हमारी मांगों को संज्ञान नहीं लेता है तो बहुत जल्द बड़ा धरना आंदोलन करेंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी।।
साथ ही विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को लेकर जायजा लिया गया पेट्रोल पंप के पीछे आदिवासी परिवार के सदस्यों ने मौका देखा और रूपरेखा बनाई सराड़ा ब्लॉक स्तरीय आदिवासी दिवस आयोजित डेकली हेयालिया तलाब में आयोजित होगा।।

Related posts

मोदरान उपखंड अधिकारी ने गौ शाला का किया निरक्षण

Padmavat Media

श्री महावीर कॉलेज में वार्षिकोत्सव व आर्शीवचन मनाया गया।

Padmavat Media

अहमदाबाद के खोखरा पुलिस परिवार ने आज रासगरबा का आयोजन किया ।

Padmavat Media
error: Content is protected !!