मेडिकल कैम्प के माध्यम से लोगों की होगी मुफ्त इलाज : डॉ0 राजकिशोरी
वाराणसी/उत्तर प्रदेश । एन्टी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी की महिला सेल प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष डॉ0 राजकिशोरी ने वाराणसी के भुल्लनपुर पीएचसी में एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी द्वारा आयोजित फ्री मेडिकल चेकप कैम्प में हिस्सा लेते हुए बतायी की एंटी करप्शन एंड क्राइम पेट्रोल कमेटी द्वारा समय समय पर फ्री मेडिकल चेकप कैम्प का आयोजित कर लोगों की मुफ्त में इलाज किया जाएगा एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी का यह प्रयास है कि जो लोग किन्हीं कारणों या मजबूरियों वश इलाज नहीं करा पा रहे है उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी द्वारा विभिन्न जगहों पर समय समय पर फ्री मेडिकल चेकप कैम्प के माध्यम से लोगों का मुफ्त इलाज करने का निर्णय लिया गया है ।
उन्होंने यह भी बतायी की आज के फ्री मेडिकल चेकप कैम्प में सैकड़ो लोगों के दन्त रोग से संबंधित चेकप किया गया और दो अन्य सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से उन्हें जांचोपरांत आवश्यक दवा किट उपलब्ध करायी गयी
इस मौके पर संस्था के अन्य पदाधिकारी एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे। उक्त आशय की जानकारी संस्था के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मीडिया सेल पवन जैन पदमावत ने दिया ।