Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

मेवाड़ जनशक्ति दल ने की अध्ययन सामग्री वितरित,किया चिरंजीवी योजना का प्रचार

Reported By : Padmavat Media
Published : July 9, 2023 5:29 PM IST

उदयपुर,मेवाड़ जनशक्ति दल एवम सनराइज हॉस्पिटल उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान और मेवाड़ जनशक्ति दल के संस्थापक नरेश शर्मा के निर्देश अनुसार मेवाड़ जनशक्ति दल के उपाध्यक्ष आकाश बागड़ी ने कार्यकर्ताओं के साथ उदयपुर जिले के कुराबड़ तहसील के गांव गुड़ली, कांट और आसपास के 100 से अधिक बच्चो के शिक्षण सामग्री वितरित की गई ,शिक्षण सामग्री में पेन,पेंसिल ,किताब,कॉपी ,टिफिन बॉक्स ,पानी की बोतल पाकर बच्चो में खुशी का माहोल छा गया वही उनके परिजनों के साथ चर्चा कर उन्हे भामाशाह योजना,चिरंजीवी स्वास्थ बीमा योजना और कई सरकारी योजनाओं के लाभ बताए गए और कहा गया की अब किसी भी प्रकार की बीमारी पर निजी अस्पतालों में भी इन योजनाओं के कारण निशुल्क चिकित्सा प्राप्त कर सकते है,मेवाड़ जनशक्ति दल के आकाश बागड़ी ने कहा की संगठन से जुड़कर मुझे जो सेवा का मौका मिल रहा है ये मेरे जीवन के अनमोल पल है,उन्होंने संस्थापक नरेश शर्मा एवम सनराइज हॉस्पिटल के निदेशक विनोद पांडे का आभार व्यक्त किया,ग्रामीण एवम बच्चे शिक्षण सामग्री मिलने पर बहुत खुश हुए और संगठन को धन्यवाद दिया,कार्यक्रम में मेवाड़ जनशक्ति दल के दिलीप साहू,नेहा पांचाल, भरत साहू,गणेश कुमार,सुरेश भाट,सुरेश पटेल,दीपक कुमार मौजूद रहे

Related posts

सराड़ा तहसीलदार कृति भारद्वाज ने किया पदभार ग्रहण।

Padmavat Media

पूर्व चेयरमैन सईदअहमद अंसारी के आकस्मिक निधन से ग़मगीन हुआ बिलग्राम

Padmavat Media

मासूम पूजा भील के हत्यारो को फांसी देने की मांग

Padmavat Media
error: Content is protected !!