Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़पदमावत मीडिया चैनल

रक्षाबंधन पर पवन जैन पदमावत ने बहन से बंधवाई राखी, बहनों और माताओं की सुरक्षा का लिया संकल्प

रक्षाबंधन पर पवन जैन पदमावत ने बहन से बंधवाई राखी, बहनों और माताओं की सुरक्षा का लिया संकल्प

मुंबई : देश भर में भाई-बहन का त्यौहार रक्षाबंधन मनाया जा रहा है. इस मौके पर बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और अपनी रक्षा का वचन लेती हैं. वहीं बहने अपनी भाई के लम्बी आयु की कामना करती है. कोरोना महामारी के इस दौर में भी राखी का यह त्योहार लोगों ने धूम-धाम से मनाया। इसी कड़ी में एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव व पदमावत मीडिया के संस्थापक पवन जैन पदमावत ने भी अपनी बहन से राखी बंधवाई।

पदमावत की बहन ने पवन जैन पदमावत को टीका लगाकर पारंपरिक अंदाज में राखी बांधी। पवन जैन पदमावत ने भी बहन-माताओं की रक्षा-सुरक्षा का संकल्प लिया। रविवार को राखी बंधवाने के बाद पवन जैन पदमावत ने कहा पूरे देश की बहन-माताओं को रक्षाबंधन त्योहार की शुभकामनाएं दी। पदमावत ने कहा कि हमारी बहनें-माताओं हमारी बेटियां स्वस्थ रहें-प्रसन्न रहें, सशक्त बनें यही मैं ईश्वर से मंगल कामना करता हूं। पवन जैन पदमावत ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि बेटियों और बहनों-माताओं से मेरी अपील है कि कोरोना वैक्सीन की डोज जरूर लगाएं। पदमावत ने कहा कि राखी बंधकर यह संकल्प लें कि कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे और परिवार के लोगों को भी वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें।

Related posts

विदेश मंत्री एस जयशंकर की ग्रीस यात्रा में चरमपंथ पर क्या बात हुई

Padmavat Media

भामाशाहों ने गौशाला में ट्रैक्टर ट्राली भेंट की

Padmavat Media

मैथूडी विद्यालय में रिक्त पदों को भरने की मांग, अन्यथा तालाबंदी की चेतावनी।

Padmavat Media
error: Content is protected !!