Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजस्व रिकार्ड में गांव का नाम संशोधन करवाने के लिए उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

राजस्व रिकार्ड में गांव का नाम संशोधन करवाने के लिए उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

खेरवाड़ा/सतवीर सिंह पहाड़ा,खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के खेरवाड़ा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत कातर के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर महोदय के नाम उपखंड अधिकारी खेरवाड़ा को ज्ञापन सौंपकर बताया कि खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में दो कातर गांव के एक कातर थाना के पास ओर दूसरा कातर नवाघरा के पास है जो ग्राम पंचायत कातर है, ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि उक्त एक विधानसभा में दो एक ही नाम होने से डाक , पत्राचार, रजिस्ट्री या अन्य कोई भी सरकारी कागजात भी आते है तो दो कातर होने से ईधर उधर चले जाते है ओर कभी कभार कागजात मील भी नहीं पाते है, ग्रामीणों ने बताया कि खेरवाड़ा क्षेत्र का कातर ग्राम पंचायत का पूर्व नाम धरावाडा कातर के नाम से जाना पहचाना जाता था, कभी कभी तो एक ही नाम होने से सरकारी योजनाओ के लाभ जेसे हैंडपंप सड़क वगेरह स्वीकृत होने पर काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि खेरवाड़ा पंचायत समिति के तहत आने वाले कातर गांव का नाम पूर्व राजस्व रिकार्ड अनुसार धरावाडा किया जाए या धरावाडा कातर किया जाए ताकि आमजन को कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े, ज्ञापन सौंपते वक़्त धरम सिंह, करण सिंह, शंभू सिंह, जवान सिंह, रणजीत सिंह, कल्पेश , राम सिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद थे ।

Related posts

6 महीने से राशन नहीं मिलने पर आक्रोश: ग्रामीणों ने पंचायत भवन का किया घेराव, सेल्समैन पर एडवांस पर्ची काटने का आरोप

Padmavat Media

अहमदाबाद के खोखरा पुलिस परिवार ने आज रासगरबा का आयोजन किया ।

Padmavat Media

ह्यूमन ग्लोरी फाउंडेशन ने भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर रक्तादन शिविर

error: Content is protected !!