Padmavat Media
ताजा खबर
खेलटॉप न्यूज़राजस्थान

राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में उमड़ा जन सैलाब

राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में उमड़ा जन सैलाब

बच्चे हों, युवा या बुज़ुर्ग सभी में राजीव गांधी खेलों को लेकर अपार दिखा उत्साह, दिनभर खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम

मेनार मधुश्याम स्टेडियम राउमावि में हुआ उपखंड स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन

रिपोर्ट : कन्हैया लाल मेनारिया
बाँसड़ा । प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिस परिकल्पना के साथ राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के आयोजन का निर्णय लिया, वह परिकल्पना अब साकार होती दिख रही है। सोमवार को खेलों के महाकुम्भ राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का जिले की समस्त 652 ग्राम पंचायतों में एक साथ आगाज़ में हुआ, तो पूरा जिला मानों खेलों के रंग में रंगा नज़र आया। उपखंड क्षेत्र वल्लभनगर, भींडर के गाँवो में गाँव-गाँव खेलेगा राजस्थान-जीतेगा राजस्थान, फिट राजस्थान-हिट राजस्थान के नारे सुनाई दे रहे थे।

उपखंड स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेनार में हुआ, जहां वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत ने राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का माँ सरस्वती को दिप प्रज्वलित कर एवं ध्वज फहरा कर इसका शुभारम्भ किया। विधायक ने खिलाडियों के मार्च पास्ट की सलामी ली और राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल का ध्वजारोहण करते हुए प्रतियोगिता शुभारंभ की घोषणा की तथा सभी खिलाडियों को अनुशासन के साथ खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई और महाकुंभ शुरू हो गया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी वल्लभनगर श्रवण सिंह राठौड़ ने की, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत थी, विशिष्ट अतिथि की श्रृंखला में वल्लभनगर तहसीलदार सुनीता सांखला, प. स. वल्लभनगर प्रधान देवीलाल नंगारसी, सीबीईओ वल्लभनगर अनिल पोरवाल, विकास अधिकारी वल्लभनगर वीरेंद्र व्यास, उपसरपंच मेनार मांगीलाल सिंगावत, सरपंच प्रमोद कुमार, प्रकाश लुणावत थे। विधायक प्रीति शक्तावत ने कहा कि राजीव गाँधी खेलों को प्रोत्साहित करने के पैरोकार थे और उन्होंने विविध आयोजनों से हिंदुस्तान में खेलों का माहौल तैयार किया, इन खेलों के माध्यम से स्वस्थ रहने का सन्देश भी जाएगा। खेलों से शरीर मज़बूत होता है और हम स्वस्थ रहते हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस प्रयास से युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा और यहां से बेहतर प्रदर्शन कर वे राज्य व राष्ट्र स्तर पर अपना नाम रोशन करेगी। प्रदेश की सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है। कांग्रेस इकाई अध्यक्ष ओमप्रकाश मेनारिया ने कहा कि जिस भावना से सरकार ने राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रारंभ किये हैं उससे राज्य की प्रगति और आपस में भाईचारा और देशभक्ति का भाव बढ़ने के साथ ही प्रतिभाएं उभर कर आगे आएंगी।

विधायक ने हरियालो मेनार के चौथे फेस की शुरूआत
उद्घाटन समारोह के दौरान वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत एवं एसडीएम श्रवण सिंह, तहसीलदार सुनीता सांखला, सीबीईओ अनिल पोरवाल, प्रधान देवीलाल ने मधुश्याम स्टेडियम राउमा विद्यालय मेनार पौधा लगाकर हरियालो मेनार के चौथे फेस की शुरूआत की। कांग्रेस इकाई मेनार अध्यक्ष ओमप्रकाश मेनारिया ने बताया कि मेनार में हरियालो टीम द्वारा पिछले कुछ सालों से मेनार को ग्रीन मेनार बनाने के लिए 1500 से भी ज्यादा पौधे लगा चुके है और उनका संरक्षण भी कर रहे है और अब विधायिका द्वारा चौथे फेस की शुरुआत की है।

खिलाड़ियों ने दिखाया दम
पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मेनार जालम सिंह सारंगदेवोत ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलो के तहत खो खो, कबड्डी, वालीबॉल, क्रिकेट, हॉकी सहित विभिन्न खेलो की 67 टीमें भाग ले रही है। सोमवार को दिनभर मधुश्याम स्टेडियम मेनार में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। विधायक ने वॉलीबॉल मैदान पहुँच फीता काटकर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की शुरुआत की। वही ग्रामीणों में इन खेलों को लेकर भारी उत्साह था। सोमवार को खो-खो महिला व कबड्डी पुरुष और महिला टीमो के खेल हुए। वही इस प्रतियोगिता में राउमावि मेनार शारिरिक शिक्षक चंद्रशेखर मेनारिया, सेवानिवृत्त शा. शि. कन्हैया लाल मेनारिया, शांति लाल हीरावत, दुर्गाशंकर दियावत, शांति लाल ने सहयोग दिया। वही खेल देखने के लिए ग्रामीणों का जनसैलाब उमड़ा।

Related posts

गो रक्षा हिंदू दल ने चलाया परिंडा वितरण अभियान! पक्षियों हेतु बाटे परिंडे

Padmavat Media

डॉ.अनीता राठौड बने कृष्णा कल्याण संस्थान की जिला प्रवक्ता

Padmavat Media

BJP को लगा बड़ा ‘झटका’, इस पूर्व विधायक ने थामा BTP का दामन

Padmavat Media
error: Content is protected !!