Padmavat Media
ताजा खबर
खेलटॉप न्यूज़

वुमन्स टीम इंडिया vs इंग्लैंड वनडे सीरीज : 17 साल की शैफाली वनडे में डेब्यू के लिए तैयार, टी-20 में नंबर-1 ओपनर पहले ही टेस्ट में 2 फिफ्टी लगा चुकीं

भारतीय ओपनर शैफाली वर्मा टी-20 की ICC वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-1 पर हैं। उन्होंने 22 टी-20 में 3 फिफ्टी के साथ 617 रन बनाए।
भारतीय ओपनर शैफाली वर्मा टी-20 की ICC वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-1 पर हैं। उन्होंने 22 टी-20 में 3 फिफ्टी के साथ 617 रन बनाए।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है। यहां टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे और इतने ही टी-20 की सीरीज खेलनी है। पहला वनडे रविवार को ब्रिस्टल में खेला जाएगा। इसमें 17 साल की भारतीय ओपनर शैफाली वर्मा को डेब्यू का मौका मिलना लगभग तय है।

शैफाली ने इंग्लैंड के खिलाफ इसी महीने टेस्ट में डेब्यू किया था। इस मैच की दोनों पारी में उन्होंने फिफ्टी लगाई। शैफाली ने डेब्यू टेस्ट में 96 और 63 रन की पारी खेली थी। यह टेस्ट ड्रॉ रहा।

भारतीय ओपनर शैफाली टी-20 की ICC वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज हैं। उन्होंने अब तक 22 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 29.38 की औसत से 617 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 फिफ्टी भी लगाईं और उनका बेस्ट स्कोर 73 रन रहा।

महिलाओं की सहवाग कहते हैं शैफाली को
अपनी आक्रामक पारी के बदौलत शैफाली को महिलाओं की वीरेंद्र सहवाग कहा जाता है। उन्हें पिछली साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में शामिल नहीं किया गया था। इसका नतीजा हुआ कि भारतीय टीम को 1-4 से हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद भारतीय सिलेक्टर्स को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। दिग्गजों का मानना था कि शैफाली को टीम में शामिल किया जाना चाहिए था।

भारतीय बल्लेबाजी में कौन हो सकता है?
यदि शैफाली को मौका मिलता है, तो वे स्मृति मंधाना के साथ ओपनिंग करती दिखेंगी। उसके बाद नंबर-3 पर पूनम राउत को मौका मिल सकता है। मिडिल ऑर्डर में कप्तान मिताली राज चौथे नंबर और उपकप्तान हरमनप्रीत कौर 5वें नंबर पर टीम को मजबूती दे सकती हैं। इसके बाद ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा नंबर-6 और विकेटकीपर बल्लेबाज तानिया भाटिया 7वें पायदान पर उतर सकती हैं।

4 बॉलर्स के साथ उतर सकती हैं कप्तान मिताली
टीम में 2 ही विकेटकीपर हैं। तानिया यदि किसी कारण से नहीं खेल पाती हैं, तो उनकी जगह दूसरे नंबर पर इंद्राणी रॉय को मिल सकती है। कप्तान मिताली 4 स्पेशलिस्ट बॉलर्स के साथ मैदान में उतर सकती हैं। यह गेंदबाज झूलन गौस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार और अरुंधति रेड्डी हो सकते हैं।

दोनों महिला टीमें

भारत: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, पूनम राउत, हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गौस्वामी, शिखा पांडे, जेमिमाह रोड्रिग्ज, अरुंधती रेड्डी, पूजा वस्त्रकार, एकता बिष्ट, राधा यादव, पूनम यादव, प्रिया पूनिया, इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर)।
इंग्लैंड: हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमॉन्ट, केट क्रॉस, नेट सीवियर, सोफिया डंकली, लॉरेन विनफील्ड-हिल, आन्या श्रृबसोल, कैथरिन ब्रंट, सोफिया एक्लेस्टोन, एमी जोन्स (विकेटकीपर), फ्रेया डेविस, तेश फेरेंट, साराह ग्लेन, मेडी विलियर्स, फ्रेन विल्सन, एमिली अर्लोट।

Related posts

मुंबई में महिला के साथ टेंपो में रेप, लोहे की रॉड से किया गया टॉर्चर: पुलिस

Padmavat Media

अवैध संबंध के शक में महिला पुरुष को बांधकर पीटा, बाल भी काटे, मामला दर्ज एक आरोपी गिरफ्तार, मानवीयता को किया शर्मसार

जयपुर में भव्य पुलिस अलंकरण समारोह : 103 पुलिसकर्मी सम्मानित

Padmavat Media
error: Content is protected !!