सड़कों पर नंगे पैर घूमने वाले जरूरतमंद बच्चों को कृष्णा कल्याण संस्थान की ओर से चप्पल किए गए वितरण
उदयपुर : कृष्णा कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज चौधरी ने बताया कि सराडा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत उदपुरिया जागीर के अंतर्गत टुचडा गांव में संस्था ने चप्पल वितरण का कार्यक्रम किया समाजसेवा के जरिये गरीबों के दिलों मे अपनी अलग जगह बनाने वाली कृष्णा कल्याण संस्था ने गर्मी व तेज धूप आते ही गरीब बच्चों को अपने पांव को तेज धूप से बचाने के लिए चप्पल वितरण का काम शुरू कर दिया है।
कृष्णा कल्याण संस्थान हर वर्ष तेज धूप में गरीब बच्चों को चप्पल मुहैया कराती है। कृष्णा कल्याण संस्थान समाजसेवा के जरिये तमाम ऐसे नेक काम करते आ रही हैं जिनके चलते संस्था ने गरीबों के दिल में अपनी अलग जगह बना ली है। संस्था पिछले 15 वर्षों से प्रतिवर्ष गरीबों की सहायता के लिए कार्य कर रही है। मेधावी गरीब बच्चों की फीस भरने, प्यासे कंठों को तर करने, पशु पक्षियों के लिए परिंडे और होज लगाना, स्वेटर वितरण, खिलाड़ियों के लिए ट्रैक सूट वितरण कर बढ़-चढ़कर गरीबों की सहायता करती है। दीन-दुखियों की सहायता करने के लिए कृष्णा कल्याण संस्थान के सभी कर्मठ सदस्य हमेशा तत्पर रहते हैं। इसी तरह के अनेक कार्य करके संस्था ने लोगों के दिलों मे बसतीजा रही हैं। संस्थान के प्रमुख माया बहन ने बताया कि गरीबों की मदद करके उन्हें बहुत सकून मिलता है। साथ ही उन्होनें समाज के सक्षम लोगों से आह्वान किया कि गरीबों की मदद करने के लिए आगे आकर अपने कदम बढ़ाएं जिससे गरीबों को कुछ राहत मिल सके और उनके चेहरे पर भी मुस्कुराहट दिखाई दे। राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष पवन जैन पदमावत ने बताया कि सर्दी का मौसम का गरीब बच्चे जैसे-तैसे सामना कर लेते हैं, लेकिन गर्मी व तेज धूप के मौसम से लड़ना आसान नहीं होता है। बड़े तो जैसे-तैसे अपना काम चला लेते हैं, लेकिन छोटे बच्चों को बेहद दिक्कतें होती है। ऐसी स्थिति में संस्था द्वारा बच्चों को चप्पल पहनाकर नेक कार्य करने का प्रयास किया