Padmavat Media
ताजा खबर
गुजरातजीवन मंत्रटॉप न्यूज़धर्म-संसारराज्य

समस्त को करनी चाहिए गऊमाता की सेवा : राजपुरोहित

समस्त को करनी चाहिए गऊमाता की सेवा : राजपुरोहित

सिवाना – विप्र सेना विधानसभा एवं जीएस वेलफेयर फाऊंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश सिंह राजपुरोहित ने कहा कि गऊ सेवा सबसे बड़ी सेवा है। सभी को गऊ माता की सेवा करनी चाहिए । राजपुरोहित ने आगे बताया कि गऊ माता में 33 करोड़ देवी देवताओं का निवास है। इसलिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को गऊ माता की सेवा करनी चाहिए । गऊ माता की सेवा करने वाला व्यक्ति पुण्य का भाग्यदारी बनता है। एकमात्र गऊ माता की सेवा करने से ही मन, वाणी, कर्म और शरीर की पवित्रता संभव है एवं गऊ सेवा से व्यक्ति अपने संपूर्ण कुल की रक्षा कर सकता है। संपूर्ण सृष्टि की सुरक्षा केवल गऊमाता की रक्षा से ही संभव है। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपने समय एवं सामर्थ्य के अनुसार गऊमाता की सेवा करनी चाहिए। इसलिए मैं सभी से कहूंगा कि सभी लोग गऊमाता की सेवा करे ।

रिपोर्ट: कैलाशसिंह राजपुरोहित 

Related posts

नाहरगढ़ मे निकली 11मीटर की चुनरी यात्रा

मुंबई में स्थित श्री गातोड़ जी मंदिर में धूमधाम से मनाया श्री गातोड़ जी बावजी का जन्मोत्सव

Padmavat Media

सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर के लिए रवाना हुए 108 तीर्थयात्री

error: Content is protected !!