सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के विरुद्ध बुलडोजर नीति अपनाए हेमंत सरकार – राज लाल सिंह पटेल ।
झारखण्ड : रांची के सुजाता चौक से डेली मार्केट एवं फिराया लाल चौक तक जिस प्रकार एक समुदाय के लोगों द्वारा संप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम करते हुए तनाव फैलाने का काम किया गया है वह किसी भी प्रकार से उचित नहीं है इस तरह की घटनाओं पर तत्काल प्रभाव से अंकुश लगाने के लिए राज्य की हेमंत सरकार को तत्काल प्रभाव से बुलडोजर नीति को अपनाना चाहिए और सख्ती पूर्वक चिन्हित कर उपद्रवियों से निपटना चाहिए उपरोक्त बातें एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी के संस्थापक सह-राष्ट्रीय अध्यक्ष राज लाल सिंह पटेल ने झारखंड प्रदेश में अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को रामगढ़ के तुलसी इन होटल में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा उन्होंने यह भी कहा कि हमारे देश के कुछ नेता वोट बैंक की राजनीति करने में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए अनर्गल बयान बाजी करते हैं जिससे एक तरफ जहां संप्रदायिक सौहार्द खराब होता है वहीं दूसरी तरफ देश एवं राज्य में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है इस तरह के भड़काऊ बयानबाजी करने वाले नेताओं के विरुद्ध भी सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि समय रहते इस तरह की घटनाओं पर तत्काल प्रभाव से अंकुश नहीं लगाया जाता है तो आने वाले दिनों में किसी भी शहर की विधि व्यवस्था आए दिन खराब होने लगेगी उन्होंने रांची में आज की घटित घटना का निंदा करते हुए हेमन्त सरकार के खुफिया तंत्र को फेल बताया उन्होंने यह भी बताया कि आज के प्रदर्शन की जानकारी राज्य सरकार को पूर्व से थी फिर भी राज्य सरकार मुख्य स्थलों को चिन्हित कर क्यों नहीं रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की उन्होंने राज्य सरकार के विशेष शाखा एवं सीआईडी डिपार्टमेंट की नाकामी बताते हुए कहा कि इतनी बड़ी घटना की तैयारी उपाधियों द्वारा पूर्व से ही की गई होगी फिर भी राज्य सरकार के विशेष शाखा एवं सीआईडी डिपार्टमेंट को की जानकारी क्यों नहीं हुई उन्होंने सरकार के आज की विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी को देखते हुए कहा कि अगर आज की घटना से राज्य सरकार आरती पूर्वक कार्रवाई नहीं करती है तो संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों की मनोबल बढ़ेगा जो आने वाले दिनों में राज्य सरकारों के लिए चुनौती बन जाएगी इस मौके पर संस्था के राष्ट्रीय महासचिव राजीव रंजन साइबर सेल के प्रदेश सचिव अकाश कुमार, युवा सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिंस पटेल, गौरव झा, नीतीश राज, कपिल कुमार महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे ।