हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का ब्लॉक सराड़ा में शुभारंभ।
सरसिया (उदयपुर) संवाददाता सुरेश कुमार मीणा दिनांक 28जनवरी2023 को सराडा़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सराड़ा द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का शुभारंभ कांग्रेस स्टेरिंग कमेटी सदस्य एवं पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा के निर्देशानुसार एवं पूर्व सलूंबर विधायक एवं सराड़ा प्रधान बसंती देवी मीणा के मुख्य आतिथ्य में देलवास ग्राम पंचायत के तनेश्वर महादेव जी मंदिर से हुआ, इस अवसर पर प्रधान बसंती देवी मीणा ने कहा कि राहुल गांधी का भारत जोड़ो संदेश ब्लॉक के प्रत्येक बूथ व एवं घर घर तक पहुंचना चाहिए एवं 2023 में राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम व्यक्ति तक ले जाने का आह्वान किया, कार्यक्रम में पूर्व जिला प्रमुख एवं टीएसी लक्ष्मीनारायण पंड्या ने केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों को जनता के बीच उजागर करने की बात कही, जयसमंद प्रधान गंगाराम मीणा ने पार्टी को पार्टी को मजबूत करने एवं हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को सफल बनाने की बात कही, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गणेश लाल चौधरी ने सभी कार्यकर्ताओं को यात्रा के साथ रहकर यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया व कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का दैनिक रूट चार्ट बताया ताकि आगामी दिन की सूचना हर बूथ तक पहुंचे। देहात जिला महामंत्री एवं यात्रा प्रभारी अर्जुन मेनारिया एवं महेश त्रिपाठी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार यात्रा की विस्तृत जानकारी दी गई।
यह यात्रा 26 जनवरी 2023 से शुरू होकर 2 माह तक चलेगी इस यात्रा का कैंपेन सभी ग्राम पंचायत व मतदान केंद्रों पर होगा एवं हर गांव में इसकी एक बैठक आयोजित होगी, इस यात्रा में कार्यकर्ताओं द्वारा डोर टू डोर संपर्क किया जाएगा एवं हर घर पहुंच भारत जोड़ो यात्रा का स्टीकर चिपकाना एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना एवं यात्रा के मूल उद्देश्य के साथ राहुल गांधी जी का पत्र बांटना है व इस यात्रा के दौरान केंद्र सरकार की विफलताओं की भी जानकारी आमजन को दी जाएगी इस यात्रा में ब्लाक के कार्यकर्ता यात्रा रथ के साथ पैदल मार्च कर साथ चलेंगे। इस अवसर पर शुभारंभ कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य शिवलाल मीणा, जयसमंद सरपंच संघ अध्यक्ष किशन लाल मीणा, जिपस मंगली देवी मीणा,केशव लाल कटारा, पूर्व उप प्रधान कचरूलाल कुम्हार, श्याम लाल मीणा, देवी लाल कटारा,पंसस गंगा राम मीणा, नागेंद्र कटारा,चतर सिंह मीणा, लालूराम मीणा,दिनेश मीणा, डेलवास सरपंच पन्ना लाल मीणा, ढेलाई सरपंच शंकर लाल मीणा, खरबर बी सरपंच जीवतराम मीणा, सिंगटवाडा सरपंच गौतम लाल मीणा, सेमाल सरपंच मांगीलाल मीणा, गातोड़ सरपंच हमीर लाल मीणा, पलोदडा सरपंच कमलेश मीणा, पाल सराडा सरपंच कालूराम मीणा, निंबोदा सरपंच बालूराम मीणा, नठारा सरपंच फूल शंकर मीणा, खोड़ी महूडी सरपंच रामलाल मीणा, बडावली सरपंच लालू राम मीणा,केसर सिंह राठौड़, सेवादल अध्यक्ष सुभाष चौबीसा, वदन सिंह अदवास, नारायण चौबीसा, उपसरपंच नावेद मिर्जा,नाथू लाल पटेल, कमलेश मेहता, देवी सिंह सिसोदिया, शिव राम मेघवाल, रतन लाल पटेल,गोविंद लाल पटेल, सोहनलाल टेलर, नारायण भगोरा, अमर सिंह मीणा, पारस मीणा, देवीलाल मीणा, सुनील मीणा रामसिंह कंतोड़ा,दिलीप कटारा भगवान पटेल, दिनेश मीणा, गणेश पटेल, रतन लाल मीणा, मावजी लाल मीणा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।