एन एच 927 ए का काम सर्वे के अनुसार ही शुरू करने की मांग को लेकर पंचायत वासियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
पदमावत मीडिया/स्टेट हेड सतवीर सिंह पहाड़ा, खेरवाड़ा उपखंड के ग्राम पंचायत ढीकवास एवम् मगरा की सरपंच बसुदेवी एवम् उर्मिला देवी एवम् सेकडो पंचायत वासियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 927 ए जो की रतलाम से स्वरूपगंज सड़क का सर्वे कार्य पूर्व में ही हो चुका है उसी के अनुसार कार्य शुरू करने की मांग की गई है, जिला कलेक्टर उदयपुर को दिए ज्ञापन में बताया की पूर्व में प्रस्तावित सड़क में परिवर्तन नहीं किया जाए, कियुकी इन पंचायत में दर्जन भर राजस्व ग्राम शामिल है, ग्रामीणों ओर पंचायत वासियों ने उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, एन एच अधिशाषी अभियंता उदयपुर, खेरवाड़ा विधायक दयाराम परमार, ओर राष्ट्रीय मीडिया सेल अध्यक्ष पवन पदमावत को पत्र लिखकर भी मांग की गई है की सड़क प्रस्तावित सर्वे के अनुसार ही शुरू करवाई जाए, पंचायत वासियों को सूचना मिली की एन एच 927 ए सड़क जो शुरू होने जा रही है उसमे ग्राम पंचायत ढिकवास ओर मगरा होकर नही जाएगी इस पर सेकडो पंचायत के ग्रामीण ओर जनप्रतिनिधि पंचायत पर एकत्रित हो गए, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने कहा की अगर सड़क पूर्व प्रस्तावित सर्वे के तहत शुरू नही की गई तो इन दोनो पंचायत को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा, र्ट्ट