Padmavat Media
ताजा खबर
कर्नाटकटॉप न्यूज़राजनीतिराज्य

कांग्रेस विधायक के बयान पर निर्भया की मां ने जताई नाराजगी; कहा- ‘इन नेताओं के कारण बढ़ रहे हैं अपराध’

Reported By : Padmavat Media
Published : December 17, 2021 6:46 PM IST

कर्नाटक कांग्रेस नेता और विधायक केआर रमेश कुमार के विधानसभा में बलात्कार पर दिए गए चौकाने वाले बयान पर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। उनके इस बयान पर निर्भया की मां आशा देवी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ‘इन नेताओं के कारण अपराध बढ़ रहे हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि ऐसे नेताओं की मानसिकता उनकी बातों से समझ आती है। 

कर्नाटक कांग्रेस के नेता केआर रमेश कुमार ने बुधवार को बलात्कार को लेकर मजाक करते हुए कहा था कि “एक कहावत है, जब बलात्कार अनिवार्य है, तो लेट जाओ और इसका आनंद लो।”

आशा देवी ने इस टिप्पणी पर कहा, “ये नेता बलात्कार का मजाक कैसे उड़ा सकते हैं? इस तरह के अपराध के बाद एक लड़की का जीवन पूरी तरह से तबाह हो जाता है। इन नेताओं के कारण लड़कियों को धमकियां मिल रही हैं और अपराध बढ़ रहे हैं। उनकी बीमार मानसिकता है।”

आशा देवी ने ऐसे प्रतिनिधि का होना ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया। उन्होंने आगे कहा- “जब भी बलात्कार का मामला सामने आता है तो लोग कहते हैं कि अपराधी नाबालिग है, अपराधी अनपढ़ है लेकिन हमारे सांसद, विधायक, मंत्री केवल ऐसी बातें कहते हैं, हम उनकी मानसिकता को इन शब्दों के माध्यम से जानते हैं। जो भी हो, किसी भी पार्टी से हो, उनसे लोगों को सुरक्षा और विकास की उम्मीद होती है, लेकिन ऐसा आदमी जो ‘इसका आनंद लें’ कहता है, लोगों के लिए इस तरह का प्रतिनिधि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।”

तब आई जब विधायक विधानसभा में किसानों के मुद्दों पर चर्चा के लिए अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी से समय मांगने लगे।

यह टिप्पणी केआर रमेश कुमार ने की जिन्होंने पहली बार ऐसा नहीं किया है। जब वह कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष थे, कुमार ने अपनी तुलना एक बलात्कार पीड़िता से की थी। कांग्रेस नेता की टिप्पणी भाजपा के दिग्गज बीएस येदियुरप्पा और अन्य वरिष्ठ नेताओं के बीच एक विवादास्पद ऑडियो क्लिप में उनका नाम सामने आने के बाद आई, जिसमें उल्लेख किया गया था कि कैसे उन्होंने कथित तौर पर पार्टी से 50 करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी।

इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने जोर देकर कहा, “यह बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे पास अभी भी ऐसा जन प्रतिनिधि हैं जो महिला विरोधी हैं और महिलाओं के प्रति भयानक मानसिकता रखते हैं।”

सितंबर 2020 में, रमेश कुमार ने एक ऐसा कन्नड़ शब्द कहा था कि अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी को विधानसभा से तुरंत निष्कासित करना पड़ा। वह कोविड​​​​-19 बहस पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री के सुधाकर के जवाब के दौरान अधीर हो गए, उन्होंने कहा, “वह कीमतों में भिन्नता को सही ठहरा रहे हैं, जिस पर पीपीई किट खरीदे गए थे। वह कह रहे हैं कि उन्हें पहले लगभग 300 रुपये में खरीदा गया था, जिसके बाद लागत बढ़ गई। इन समितियों में महान लोग थे। सिर्फ इसलिए कि महान लोगों ने XXXX काम किया, क्या वह महान काम है?”

रमेश कुमार ने टिप्पणी पर दी सफाई

बलात्कार पर अपमानजनक टिप्पणी के बाद, श्रीनिवासपुर के विधायक ने ‘सभी से ईमानदारी से माफी’ व्यक्त करते हुए अपने अपमानजनक बयान पर सफाई दी। पूर्व अध्यक्ष ने पछतावा जताते हुए स्वीकार किया कि उनकी टिप्पणी ‘उदासीन और लापरवाह’ थी।

Related posts

अश्वनी कुमार द्वारा समाजवादी पार्टी के पक्ष में जागरूकता अभियान चलाया

Padmavat Media

नोलेज प्लस फाउंडेशन एवं NRIPAA द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150 वी जयंती के उपलक्ष में कई प्रोग्रामो का आयोजन किया

Padmavat Media

प्रशासन गाँवो के संग अभियान शुरू, समस्याओं का होगा मोके पर होगा समाधान

error: Content is protected !!