Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

निशुल्क भोजन वितरण संस्थान द्वारा एमबी चिकित्सालय में परिजनों को कराया भोजन

उदयपुर । निशुल्क भोजन वितरण संस्थान द्वारा एमबी चिकित्सालय में परिनिशुल्क भोजन वितरण संस्थान द्वारा एमबी चिकित्सालय में परिजनों को कराया भोजनजनों को कराया भोजननिशुल्क भोजन वितरण संस्थान द्वारा महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय उदयपुर में परिजनों को भोजन कराया गया, निःशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान द्वारा भोजन वितरण कार्यक्रममें अध्यक्षता करते हुए मेवाड़ जनशक्ति दल के संरक्षक एडवोकेट निर्मल कुमार पंडित ने
बताया कि बीमारी से परेशान मरीज एवं परिजन की मदद करना और भोजन उपलब्ध कराना जीवन का श्रेष्ठ धर्म,परम पुनीत कार्य है यहां पर जो भी पीडित व्यक्ति आते हैं उनके भोजन की व्यवस्था संस्थान द्वारा की जा रही है यह बहुत ही नेक कार्य है सेवा कार्यक्रम के दौरान निःशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान के अध्यक्ष अशोक पोखरा को उपरना ओढ़ा कर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया उन्होंने कहा कि इस पुनीत सेवा कार्य का मैं दिल से सहयोग करता रहूंगा, संस्थान के अध्यक्ष सौरभ जैन, संरक्षक महावीर नागदा ने बताया कि प्रत्येक रविवार को होने वाले भोजन वितरण कार्यक्रम में 750 व्यक्तियों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाता है लेकिन अब संस्थान को उचित परिसर मिलने से सेवा कार्य प्रतिदिन दोनों समय चलेगा, भोजन वितरण कार्यक्रम में मेवाड़ जनशक्ति दल के जिला उपाध्यक्ष आकाश बागड़ी, मुख्य अतिथि रेणुका खोईवाल सब इंस्पेक्टर नाई थाना उपस्थित रहे, संस्थान के सचिव राजकुमार सचदेव ने बताया की भोजन वितरण की सेवा देने के लिए वरिष्ठ निसिंग अधिकारी हरीश चौबिसा, संस्थान के सदस्य यशोदा,शारदा वर्मा, सुमिता जैन, भगवत मेहता, पिंटू चौधरी, सत्यनारायण सोनी, राजेश तलेसरा, विपिन तलेसरा, केदारनाथ दाधीच, ओमकारलाल, हितेश, गौरव, सुनील सेन, सुनीता जैन, भरत सोनी, संतोष सोनी, लक्ष्मीकांत सोनी, राजेश देवपुरा, दिनेश अरोड़ा, सनत जोशी,हेमंत कसारा, लोकेश, आशिक अली, अनिल भटनागर उपस्थित रहे

Related posts

तुलजा एस्टेट ने मातृश्री स्व.कुमुदबेन कनुभाई व्यास की पहली पुण्यतिथि पर श्रीमद्भागवत कथा परायण का आयोजन किया ।

Padmavat Media

गुरूवार की शाम हुई बाबा श्याम के नाम, कन्हैया मित्तल सहित कई कलाकारों ने किया सुरों से श्रृंगार

Padmavat Media

नर्सेज की मांगों को लेकर नर्सिंग छात्र संगठन उदयपुर ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

error: Content is protected !!