Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़धर्म-संसारमहाराष्ट्र

पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के शुभ अवसर पर श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा द्वारा  “जैन भजन प्रतियोगिता”

पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के शुभ अवसर पर श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा द्वारा  “जैन भजन प्रतियोगिता”

मुंबई । श्रमण संस्कृति से लेकर श्रावक- श्रेष्ठीजन का तप, ध्यान, साधना व आराधना के साथ संस्कार – संस्कृति से ओतप्रोत दस लक्षण महापर्व प्रारंभ होने वाले है। इसी के शुभ अवसर पर विश्व विख्यात श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा द्वारा आयोजित विभिन्न धार्मिक आयोजनों के तहत ग्लोबल विमेन फोरम के तत्वधान में राष्ट्रीय स्तर पर

“जैन भजन प्रतियोगिता” का आयोजन होने जा रहा है। भजन प्रतियोगिता का विषय

“दस लक्षण पर्व” रखा गया है। जीतने वाले प्रतिभागी को ग्लोबल स्वर शिरोमणि की उपाधि से तो अलंकृत किया ही जाएगा साथ ही साथ ‌ रुपए 5000, 3000 व 2000 के क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय‌ पुरस्कार व 500 रुपए के लगभग 10 सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

और सभी प्रतिभागियों को डिजिटल प्रमाण पत्र भी देंगे। आयोजन समिति ग्लोबल विमेन फोरम की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सुजाता जी शाह एवं प्रभारी मध्य प्रदेश श्रीमती रुचि जी चौविष्या जैन ने जैन भजन प्रतियोगिता की नियम व आवश्यक जानकारी देते हुए बताया कि भजन का वीडियो भेजने की अन्तिम तारीख 25 अगस्त 2020 है।

  • 1) भजन प्रतिभागी की उम्र की सीमा 18 वर्ष से ऊपर है।
  • 2) वीडियो के आरंभ में अपना पूरा नाम एवं शहर का नाम बोले।
  • 3) वीडियो 2 मिनट का ही हो।
  • 4) बिना संगीत के, भजन अपनी आवाज में ही रिकॉर्ड करना है |
  • 5) वीडियो 100 MB से कम होना चाहिए। वो भी सिंगल टेक में।
  • 6) निर्णायको का निर्णय अंतिम व मान्य होगा ।

👇इस लिंक पर अपना फॉर्म भरे और अपने भजन का वीडियो अपलोड करें।

https://forms.gle/KyQ89cnRctaxjtj59

विस्तृत जानकारी के लिए :
संपर्क सूत्र :- 022–48563999

क्या आप अभी तक श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा के सदस्य नहीं बने ?

आप अपने स्वयं के, परिजनों के, साधर्मी बंधुओं के साथ- साथ समाज, धर्म व राष्ट्र के विकास, खुशहाली के लिए

अगर आप ग्लोबल महासभा की सदस्यता प्राप्त करना चाहते है तो दी गई लिंक का👇प्रयोग करें।

https://globalmahasabha.com/member/

Related posts

शुद्ध के लिए युद्व अभियान जारी, करीब 13 किलोग्राम सोहनपापडी नष्ट (800 ग्राम के 17 जार), घी व बादाम के लिए नमूने

Padmavat Media

ईश्वर सेवा का सबसे बेहतरीन उपाय है समाजसेवा, जितना हो सके लोगों के दुखों को समाज सेवा कर के दूर करती है – सोनू अग्रवाल

Padmavat Media

युवा परिषद द्वारा भगवान आदिनाथ जयंती पर स्टेशनरी वितरण का आयोजन

Padmavat Media
error: Content is protected !!