मां के हत्यारों का जल्द खुलासा नहीं किया तो मृतक रमिला के बच्चो ने दी आत्महत्या की चेतावनी
दो माह पूर्व हुई विधवा महिला रमिला देवी की हत्या का नही हुवा खुलासा, परिजन दर दर भटकने को मजबूर
खेरवाड़ा उपखंड के पुलिस थाना बावलवाडा क्षेत्र का मामला
उदयपुर/ब्यूरो रिपोर्ट,उदयपुर जिले के उपखण्ङ खैरवाङा के पुलिस थाना बावलवाङा राजस्व गाँव निचला तालाब मेघवाल बस्ती में दिनांक 31अक्टूबर 2021को रात को 50 वर्षीय विधवा मृतका रमिला मेघवाल की धारदार हथियार से निर्मम हत्या हुई है हत्या के समय नाबालिग बेटी निरमा मेघवाल की मौजूद थी जिसे भी मोके पर पैरों पर धारदार हथियार से चोटें आई हैं व उक्त पीड़ित परिवार न्याय के लिए स्थानीय पुलिस थाना बावलवाङा से लेकर उदयपुर जिले के आला अधिकारियों को अपनी पीड़ा ज्ञापन के माध्यम से अवगत करायी है फिर भी उन्हें केवल आश्वस्त कर भेज दिया जाता है वापस गाँव में आने के बाद पड़ोसी द्वारा पीड़िता के हम तीनों बच्चों पर काफी दबाव बनाया जा रहा है पैसे लेकर मामले को रफा-दफा करने के लिए बेटी निरमा मेघवाल महेश राज कुमार पर हर तरह के हथकङे अपना रहे हैं वर्तमान में तीनों बच्चों को जान से किसी भी समय किसी भी जगह पर हत्या करवाने की बात पड़ोसी ने की है रात के समय घर के बाहर कुछ दूरी पर आपराधिक तत्व द्वारा गलत प्रकार की हरकतें की जा रही है इस प्रकरण के बारे में न्याय हेतु जिलाधीश महोदय उदयपुर के मार्फत माननीय मुख्यमंत्री महोदय तक ज्ञापन प्रेषित किया है उक्त पीड़ित परिवार न्याय की गुहार करता है तो पीड़ित परिवार द्वारा बार-बार पुलिस थाना बावलवाङा थाने में पूछने पर आश्वस्त किया जाता है कि एक दो दिन में आरोपियों को गिरफ्तार खुलासा कर देंगे यही आश्वासन मिलता रहा है दो माह से ज्यादा दिन बीत चुके हैं पीड़ित परिजनों द्वारा आत्मदाह करने की स्थिति बन चुकी है उक्त प्रकरण दिनांक 31/10/2021को प्रकरण संख्या 0121/2021पुलिस थाना बावलवाङा में धारा 460,307,302/34 भारतीय दण्ड संहिता की धारा में दर्ज है ।