पादरु – कस्बे के पाऊं गांव में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा योग चर्चा आयोजन रखा गया ; और सूर्यनमस्कार , अनुलोम विलोम आदि योग , प्राणायाम और व्यायाम की गतिविधिया करवाई गई, कार्यक्रम नेतृत्व कर रहे भाजयुमो कार्यकारणी सदस्य एमपी सिंह ने बताया कि योग धर्म नहीं , विज्ञान हैं , इसमें शरीर , मन और आत्मा को जोड़ने का विधान हैं , योग किसी धर्म विशेष के लिए मानवता के लिए उपहार हैं ,इस दौरान मोर्चा उपाध्यक्ष ईटवाया , मन की बात संयोजक गौतमसिंह ,जबराराम मेघवाल , महेंद्रसिंह ईटवाया , विक्रम सिंह जोई, कृष्णसिंह राजपुरोहित पाऊं , सुजान सिंह एवं कल्पेश देवासी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे । कार्यक्रम की सहराहना करते हुए मंडल अध्यक्ष भुपेंद्रसिंह सैला ने आभार प्रकट किया !
previous post
Padmavat Media
Padmavat Media's Daily Digital News paper, Web News Portal, Web News Channel It is a Hindi news media covering latest news in national, politics, state, crime, web series, jokes poetry story, entertainment, business, technology and many other categories.