यूथ जाग्रति सालवी समाज खेरवाड़ा क्षेत्र की 5 वी क्रिकेट प्रतियोगिता का हरियातलाई स्टेडियम करावाड़ा में हुआ शुभारंभ
खेरवाड़ा/सतवीर सिंह पहाड़ा की रिपोर्ट,खेरवाड़ा उपखंड के नयागांव पंचायत समिति के हरियातलाई स्टेडियम में यूथ जाग्रति सालवी समाज के युवाओं द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आज शुभारंभ हुआ, कार्यक्रम की अध्यक्षता सालवी समाज के अध्यक्ष अमृत लाल सालवी ने द्वारा कि गई,,मुख्य अतिथि पन्नालाल परमार पंचायत समिति सदस्य नयागांव, विशिष्ठ अथिति ब्रजमोहन पछोला, उप प्रधान नयागांव लव खुश सालवी , अतिविशिष्ठ अतिथि रहीम अहमद मकरानी पंचायत समिति सदस्य नयागांव, लालू राम सालवी, नारायण लाल सालवी , वार्ड पंच लक्ष्मण लाल सालवी, गोतम लाल सालवी,मन्नालाल सालवी, रामदास सालवी, गोपाल सालवी,देवी सिंग गरासिया, बाबूलाल, शंकर लाल थे, सभी अतिथियों का तिलक माल्यार्पण ओर ऊपरना पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया , इसके बाद खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि पन्नालाल परमार ने संबोधित करते हुवे खेल को खेल की भावना से खेलने ओर अच्छा प्रदर्शन करने की बात कही ओर खिलाड़ियों को बताया कि समय समय पर आप इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन करते रहे ओर पचायत समिति से किसी भी प्रकार की खेल मैदान या अन्य कार्यों के लिए कोई फंड की जरूरत हो तो उसको हमारे द्वारा जरूर पूरा किया जाएगा, समाज के खिलाड़ियों को वर्तमान सालवी समाज के अध्यक्ष अमृत लाल सालवी , ओर पूर्व अध्यक्ष ब्रजमोहन पछोला ने भी संबोधित किया ओर खिलाड़ियों को आपसी प्रेम भाव से क्रिकेट मैच खेलने की बात कही, क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजनकर्ता उपप्रधान लव खुश सालवी ओर प्रवीण कुमार सालवी ने बताया कि कुल यूथ जाग्रति सालवी समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल खड़क क्षेत्र की 14 टीम हिस्सा ले रही है, सभी मेंच 14-14 ओवर के होंगे और फाइनल मैच 16-16 ओवर का खेला जाएगा, मैच के भामाशाह के रूप में राजेंद्र सामलिया, प्रवीण सालवी, लवखुश सालवी, रहीम अहमद , लालुराम सालवी, हर्षित सालवी, मोहसिन खान, कमलेश गरासिया पूर्व सरपंच करावाड़ा, बिंदु गरासिया है, फाइनल मैच के विजेता उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ नकद राशि देकर भी सम्मानित किया जाएगा , आज के दिन में दो मैच खेले गए जिसमें उद्घाटन मैच कातरवास बनाम नगर बी के बीच खेला गया
जिसमें कातरवास ने पहले खेलते हुवे 148 रन बनाए जवाब में नगर की टीम 14 ओवर में 144 रन ही बना सकी जिसमें कातरवास विजय रही, दूसरा मैच बलाबारी बनाम आडा पाटिया करावाड़ा के बीच खेला गया जिसमें आडा पाटिया करावाड़ा टीम विजय रही । मंच संचालन जयेश सालवी ने किया ।