Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़देशराजस्थान

विश्वास् स्वरूपम लोकर्पण को लेकर असीम उत्साह, अभी से नगर में दीपावली सा माहौल

विश्वास् स्वरूपम लोकर्पण को लेकर असीम उत्साह, अभी से नगर में दीपावली सा माहौल

नाथद्वारा। संत कृपा सनातन संस्थान की ओर से 29 अक्टूबर से आयोजित ‘‘विश्वास् स्वरूपम्’’ के लोकार्पण महोत्सव को लेकर श्रीजी की नगरी में असीम उत्साह नजर आ रहा है,पूरे नगर में दीपावली सा माहौल है। शहर के प्रमुख चौराहों को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया जा चुका है। प्रमुख हस्तियों को आमंत्रण देने का कार्य भी जोर शोर से जारी है। लोग बड़ी बेसब्री से इस स्वर्णिम पल् का इंतजार कर रहे है। नाथद्वारा की गणेश् टेकरी पर निर्मित विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा के लोकार्पण महोत्सव को अभूतपूर्व बनाने के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है। संस्थान की ओर से प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित करने का क्रम मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार को प्रकाश पुरोहित, लक्ष्मण दीवान ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री चंद्र शेखर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कर्नल राजवर्द्धन सिंह राठौड़ को निमंत्रण दिया। इधर आयोजन स्थल पर पाण्डाल बनाने का काम अंतिम चरणों में है। आयोजन को लेकर राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश् सहित देशभर के श्रोताओं में भारी उत्साह है। दीपावली से पहले ही पूरा शहर रोशनी से जगमगा गया है तथा शहर के प्रमुख स्थानों को दुल्हन की तरह सजाया जा चुका है। गली मोहल्लों को भी आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया जायेगा।

स्विस टेण्ट में बसेगा मिनी शहर 

आयोजन स्थल के निकट ही मेहमानों के लिए सर्वसुविधा युक्त टेण्ट में मिनी शहर को बसाने की तैयारी की जा रही है। यहां मेहमानों के ठहरने के लिए 200 स्विस टेण्टों का एक अस्थाई शहर बनाया गया है। पूर्णतः वातानुकुलित इस टेण्ट नगरी को बसाने के लिए विशेष तौर पर कारीगरों को बुलाया गया है तथा मेहमानों को किसी तरह की असुविधा ना हो, इसका संपूर्ण ख्याल रखने का प्रयास किया जा रहा है।

Related posts

क्यों असफल हो रहे हैं ग्राम पंचायत

Padmavat Media

सिंघु बाॅर्डर पर निहंगों द्वारा दर्दनाक हत्या की जांच सीबीआई या एनआईए करें : पवन जैन पदमावत

Padmavat Media

पुरातन छात्र सम्मेलन में पूर्व छात्रों ने कार्यक्रम में साझा किए अनुभव

error: Content is protected !!