सियासत: 64 दिन में आठवीं बार पूर्वांचल पहुंचे पीएम मोदी, 32 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात दी, जानिए क्यों भाजपा का पूर्वांचल पर फोकस है?
जयपुर/ज्योति जोधा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महज नौ दिन के अंदर दूसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं। यहां उन्होंने 2100 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री का यह दौरा सियासी नजरिए से भी काफी अहम है।
इस साल 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशीनगर में थे। यहां उन्होंने 270 करोड़ रुपये से तैयार कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और पूर्वांचल व अवध के नौ जिलों में तैयार हुए मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ किया। इसके अलावा 180 करोड़ से ज्यादा की अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास किया।
2021 में पूर्वांचल के किसी जिले में प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा था। 20 अक्टूबर से 23 दिसंबर के बीच यानी 64 दिन में प्रधानमंत्री आठ बार पूर्वांचल आ चुके हैं। इनमें सात बार उन्होंने अलग-अलग जिलों में आयोजित बड़ी रैलियों को संबोधित किया, जबकि एक बार वर्चुअली जुड़े। प्रधानमंत्री ने इन 64 दिनों में कुल 40 सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। इनमें 13 अंतरराष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन शामिल हैं। आठ बार प्रधानमंत्री केवल पूर्वांचल के लोगों से ही रूबरू हुए। इस दौरान 32 हजार करोड़ से भी ज्यादा की सौगात पूर्वांचल के लिए दी गई।