Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

अंकिता राजपुरोहित ने दसवीं बोर्ड में 98% अंक हासिल कर परिवार व समाज का नाम रोशन किया 

प्रेरणा – माता पिता बहन एवं गुरुजन ,लक्ष्य – आईएएस 

सिवाना – सरकारी परीक्षा निदेशालय (डीजीई) तेलगाना ने कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट गुरूवार 30 जून को सुबह 11:30 बजे राज्य की शिक्षा मंत्री सबिता इंद्र रेड्डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किया। स्टूडेंट हाई स्कूल हैदराबाद की छात्रा राजस्थान के रमणीया निवासी अंकिता राजपुरोहित ने तेलगाना में दसवीं बोर्ड में 98% अंक हासिल कर अपने परिवार व समाज का नाम रोशन किया। अंकिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, बड़ी बहन व गुरुजनों को दिया। पिता रूप सिंह को अपनी बेटी पर नाज हैं। वे कहते है कि बेटियों का आज हैं, यह अंकिता ने साबित कर दिया है । रमणीया निवासी अंकिता की मां गृहणी है। परिवार में दो भाई तीन बहने हैं।

 

 

चाहत आईएएस की

प्रत्येक बच्चे का एक उद्देश्य (लक्ष्य) होता है और वो उसे पाना चाहता है। इसी तरह से, मैं एक आई.ए.एस. अधिकारी बनना चाहती हूँ। एक दिन मैं आई.ए.एस. बनूंगी क्योंकि इसके लिए मैं दृढ़ संकल्प के साथ कड़ी मेहनत कर रही हूँ।

 

इन्होंने दी बधाई 

राजू सिंह राजपुरोहित लुदराडा (मामा) कैलाश सिंह राजपुरोहित विप्र सेना युवा प्रकोष्ठ विधानसभा अध्यक्ष सिवाना, गणपत सिंह, विक्रम सिंह, पवन सिंह, आरती राजपुरोहित, नरपत सिंह, पूजा राजपुरोहित, कविता राजपुरोहित, चंदू राजपुरोहित सहित परिवारजनों व ग्रामीणों ने सोशल मीडिया व फोन के माध्यम से बधाई व शुभकामनाएं दी।

 

इनका कहना है –

पढ़ने की उम्र में पढाई पर ध्यान दें। सफलता उसी को मिलती है जो उसको हासिल करने के लिए पूरी मेहनत करता है। पढाई के ये दिन आने वाली पूरी जिंदगी के लिए नींव हैं। खुद पर यकीन करने के साथ मार्गदर्शन के लिए अपने परिवार के सदस्यों के साथ बैठे।

अंकिता राजपुरोहित रमणीया*

Related posts

मुंबई में स्थित श्री गातोड़ जी मंदिर में धूमधाम से मनाया श्री गातोड़ जी बावजी का जन्मोत्सव

Padmavat Media

कमल कुमार जैन श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा के राष्ट्रीय नीति निर्देशक एवं ग्लोबल छात्रवृत्ती के निर्देशक मनोनित

Padmavat Media

સુરતમાં યાર્ન એક્સ્પોનું કેન્દ્રીય ટેક્સ્ટાઈલ રાજ્ય મંત્રી શ્રીમતી દર્શનાબેન જરદોશના હસ્તે ઉદઘાટન

Padmavat Media
error: Content is protected !!