Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजनीतिराजस्थान

अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का संकल्प हो रहा साकार

अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का संकल्प हो रहा साकार

सलूंबर । केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन में जागरूकता बढ़ाने और पात्र व्यक्तियों को योजना के दायरे में लाने तथा योजनाओं के बारे में आमजन की व्यक्तिगत कहानियों/अनुभव को साझा करने तथा वंचित रहे व्यक्तियों को योजना का लाभ दिलाने एवं पंजीकरण करवाने के लिए जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
इसके तहत बुधवार को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किये गए।

बुधवार को यहाँ आयोजित हुए शिविर
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में बुधवार को जयसमंद पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नईझर व गामड़ी में शिविर आयोजित किए गए।

विधायक श्री अमृत लाल मीणा ने किया निरीक्षण
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत नईझर और गामड़ी में आयोजित शिविर का विधायक अमृत लाल मीणा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों की स्टाल का अवलोकन कर योजनाओं के तहत आमजन के पंजीकरण के संबंध में दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मीणा ने पात्र लाभार्थियों को योजनाओं के दस्तावेज वितरित किये तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रशंसा पत्र प्रदान किये।

उज्ज्वला योजना के तहत महिला लाभार्थियों को मिले गैस कनेक्शन
जयसमंद पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नईझर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर में रसद विभाग द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत महिला लाभार्थियों को गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। वहीं गामड़ी ग्राम पंचायत में कृषि विभाग द्वारा लाभार्थियों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरित किया और किसानों को कृषि की नवीन तकनीक से अवगत कराने के लिए ड्रोन के माध्यम से खेतों में नैनो फर्टिलाइजर का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कृषि विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।

इन योजनाओं का मिला लाभ
आयोजित हुए शिविर में आयुष्मान योजना, पीएम आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की जानकारी आमजन को दी गई और पात्र व्यक्तियों का पंजीयन योजनाओं के तहत किया गया।

गुरुवार को यहाँ आयोजित होंगे शिविर
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में गुरुवार को जयसमंद पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सेमाल, जावद में शिविर आयोजित किये जायेंगे।

यह रहे उपस्थित:-
जनप्रतिनिधि गण:- श्री अमृतलाल जी मीणा विधायक सलम्बर, अनील चौबीसा पंचायत समिति सदस्य एवं मण्डल महामंत्री भाजपा जयसमंद, हिरालाल मीणा महामंत्री भाजपा मण्डल जयसमंद, जीवन सिंह पवार विकसित भारत संकल्प यात्रा सहयोजक जयसमंद, मोतीलाल शर्मा भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष जसमंयद, मांगीलाल जैन भाजपा कोषाध्यक्ष, नरेन्द्र कुमार मीणा पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष, शान्तिलाल मीणा विधानसभा अध्यक्ष भाजपा, रमेश डंगीरा अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा जयसमंद, हरिश मीणा प.स. सदस्य जयसमंद, कन्हैयालाल जी प.स. सदस्य जसमंद, महेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष, रमेश मीणा एसटी मोर्चा महामंत्री जयसमंद, मेघसिंह पूर्व जिला महामंत्री, किशोरसिंह सिसोदिया मण्डल महामंत्री जयसमंद,श्रीमति तारा बाई मीणा सरपंच ग्राम पंचायत नईझर, अंजना देवी सुथार उपसरपंच पंचायत ग्राम नैझार।

प्रभारी / अधिकारी :-
डे-नोडल अधिकारी श्रीमान सीताराम नायब सहसीलदार जयसमंद, जीतमल गर्ग पीईईओ नईझर, श्री मावाराम पटेल, श्री बाबूलाल मीणा ग्राम विकास अधिकारी ग्रा.प. नईझर एवं अन्य समस्त विभागो के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

भाव के बिना क्रिया निष्फल होती हैं- साध्वी डॉ.बिंदुप्रभा

Padmavat Media

खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच की समाज जोड़ो यात्रा अब 10 अप्रेल से  

भारत-पाकिस्तान लूडो लव स्टोरीः मुलायम और इक़रा के प्यार, शादी और जुदा होने की कहानी

error: Content is protected !!