Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

अर्जून सिंह चुंडावत बने गौ रक्षा हिन्दू दल सलूंबर के जिला अध्यक्ष, सनातन गौ धर्म प्रेमियों में खुशी की लहर

Reported By : Padmavat Media
Published : June 2, 2023 3:18 PM IST

योगेश जोशी उदयपुर/राजस्थान के अंदर गौ माता की रक्षा के लिए कार्यकारिणी का विस्तार किया गया । उसी क्रम में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय गो रक्षा हिंदू दल वेद नागर साहब के आदेश अनुसार समस्त राजस्थान में गो रक्षा हिंदू दल प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपूत के माध्यम से समस्त कार्यकारिणी का विस्तार प्रत्येक जिले में एवं तहसील स्तर पर किया जा रहा है उसी क्रम में सलूंबर में घोषणा रही जहां अर्जून सिंह चुंडावत गढ़पुरा के द्वारा सुंदर गौ माता के प्रति

किए कार्यों और भावनाओं को देखते हुए सलूंबर के अंदर अति सुंदर व्यवस्था गौ माता के लिए सानिध्य में निर्मित हो और उनकी सेवा भावनाओं को देखते हुए उनको जिला अध्यक्ष के पद पर प्रदेश अध्यक्ष की सहमति अनुसार जिला अध्यक्ष के पदभार पर मनोनीत किया गया । राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के सभी पदाधिकारियों ने कॉल व शोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं दी गई । हमेशा सनातन धर्म संस्कृति गौ माता एवं राष्ट्रीय विचारधारा के साथ देश हित में समर्पित संगठन गौ रक्षा हिंदू दल का सलूंबर का कार्यभार दिया गया , चुंडावत सलूंबर और उदयपुर दोनो जगह गौ माता के कार्यों का दायित्व संभालेंगे, इनका कार्यकाल एक वर्ष रहेगा।

Related posts

ज्ञानपूर्वक होनेवाली क्रिया से धर्म बनता है – निपुणरत्न विजयजी

Padmavat Media

80 राजीविका महिला समूह को दिलाई मतदान की शपथ

दिशा पाटनी ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, टू-पीस पहन दिखाई बेबाकी

Padmavat Media
error: Content is protected !!